logo

फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर सिरसा-हिसार हाईवे जाम

सैंकड़ों ट्रैक्टरों के साथ किसान भावदीन टोल प्लाजा पर धरने पर बैठे 
 
े

सिरसा। खरीफ 2022 के बीमा क्लेम लेने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों ने बुधवार दोपहर को भावदीन टोल प्लाजा के पास नेशनल हाईवे नंबर नौ पर जाम लगा दिया। सैंकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों को हिसार-सिरसा हाईवे के बीच खड़ा कर दिया और किसान दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। उधर किसानों के धरने को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लागू की है। किसानों का कहना है कि जब तक जिले के 272 गांवों के किसानों का 641 करोड़ रुपया मुआवजा उनके खातों में नहीं आ जाता, वे धरना जारी रखेंगे। किसानों के धरने को देखते हुए हिसार सिरसा रूट को डायवर्ट किया गया। इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।

ेे
किसान नेता रवि आजाद, सिकंदर रोड़ी, भूपेंद्र वैदवाला, बाबा अलीकां, जसकरण सिंह कंग इत्यादि की अगुवाई में किसानों ने नेशनल हाईवे जाम किया। किसानों ने कहा कि फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से गांव नारायणखेड़ा में चार किसान धरना दे रहे हैं। इससे पहले तीन महीनों से नाथूसरी चौपटा तहसील में धरना दिया था। प्रशासन सरकार के समक्ष किसानों की बात सहीं तरीके से नहीं रख रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री ने 25 मई को सिरसा में दस दिनों के भीतर किसानों के खातों में मुआवजा राशि आने की बात कही थी लेकिन नहीं आया। उन्होंने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से नेशनल हाईवे जाम करेंगे। 
-----------

क
4011 किसानों के खातों में आया 18.29 करोड़ का मुआवजा, शेष किसानों के खातों में जल्द आएगी बीमा राशि : उपायुक्त पार्थ गुप्ता 
वहीं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि सरकार व प्रशासन किसानों के खरीफ 2022 फसल के बीमा क्लेम राशि के लिए गंभीरता से प्रयासरत है। इसी कड़ी में किसानों के खातों में बीमा क्लेम राशि आनी शुरु हो गई है। संबंधित कंपनी द्वारा प्रभावित गांवों के किसानों के खातों में बीमा राशि डाली जा रही है। किसान भाई संयम बनाए रखें, जल्द ही शेष किसानों के खातों में भी राशि आ जाएगी।  उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी द्वारा जिला सिरसा के 34 गांवों के 4011 किसानों के खातों में 18 करोड़ 29 लाख 37 हजार 554 रुपये का खरीफ 2022 का बीमा क्लेम बैंक खातों में डाल दिया गया है। उपायुक्त ने किसानों से आह्वान किया है कि वे संयम रखें, प्रभावित गांवों के किसानों की फसलों का बीमा क्लेम आना शुरु हो गया है, जल्द ही शेष किसानों का बीमा क्लेम आ जाएगा। 
-------
बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए 51 सदस्यी कमेटी ने किसानों व सरपंचों का तुड़वाया अनशन
नशन पर बैठे किसानों व सरपंचों की लगातार तबियत बिगड़ रही थी। उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए 51 सदस्यीय कमेटी ने रात्रि को निर्णय लिया और जूस पिलाकर सभी अनशनकारियों का अनशन तुड़वाया। अनशन जरूर तोड़ा है, लेकिन संघर्ष बीमा क्लेम मिलने तक जारी रहेगा। किसान नेता रवि आजाद द्वारा अनशन तुड़वाने के बाद सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कही।