Sirsa News ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
गांव कुसुंभी के समीप हुआ हादसा, सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मृतक था मिस्त्री
Mar 15, 2024, 17:27 IST
सिरसा । वीरवार शाम को ट्रैक्टर के पीछे बंधी मिक्सचर मशीन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक आदमपुर में ट्रैक्टर की एजेंसी पर मिस्त्री का काम करता था तथा रात को अपने गांव कुसुंभी लौट रहा था।
इस मामले में डिंग थाना पुलिस ने मृतक के पिता कृष्ण लाल निवासी ताजियाखेड़ा के बयान पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस में दी शिकायत में कृष्ण कुमार ने बताया कि उसके एक लड़का व एक लड़की है। बड़ा बेटा सुनील आदमपुर में ट्रैक्टर की एजेंसी पर काम करता था। वीरवार रात साढ़े सात बजे वह मोटरसाइकिल से आदमपुर से अपने घर आ रहा था।
रास्ते में गांव कुसुंभी के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर जिसके पीछे मिक्सचर मशीन जुडी हुई थी। अचानक ट्रैक्टर ने उसके बेटे के मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में उसके बेटे को गंभीर चोटें लगी। उसे नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।