logo

जेल से सिसोदिया का संदेश - जेल में डालकर कष्ट दे सकते हैं हौसले नहीं तोड़ सकते

 
जेल से सिसोदिया का संदेश - जेल में डालकर कष्ट दे सकते हैं हौसले नहीं तोड़ सकते
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, New Delhi
कथित आबकारी घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बार फिर ट्वीट हुआ है। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कुछ बातें कहीं हैं, हालांकि ट्वीट में साहेब शब्द का उपयोग किया गया है।

सिसोदिया के अकाउंट से ट्वीट किया हुआ है, 'साहेब जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुंचा सकते हो, मगर मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते, कष्ट अंग्रेजो ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को दिए, मगर उनके हौसले नहीं टूटे। - जेल से मनीष सिसोदिया का संदेश'।

मनीष सिसोदिया ने होली वाली शाम को भी अपने ट्विटर से एक ट्वीट किया था जिस पर भाजपा ने सवाल उठाया था कि आखिर सिसोदिया ने ट्वीट कैसे किया, क्या जेल में उनके पास मोबाइल है।

होली पर भी किया था ट्विट
मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से होली (8 मार्च) के दिन शाम को आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था। सिसोदिया के इस ट्वीट को लेकर भाजपा उन पर हमलावर रही। उन पर आरोप लग रहा है कि वह जेल में मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं।

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट किया, 'जेल में मनीष सिसोदिया के पास फोन?' गौरतलब है कि 26 फरवरी को सीबीआई द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद से अब तक मनीष सिसोदिया ने कोई ट्वीट नहीं किया था। उनके ट्विटर हैंडल से होली की शाम को पहली बार एक ट्वीट किया गया है जिसे लेकर बवाल मच गया है।

मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट में लिखा है, 'आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है; लेकिन अब इन लोगो ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया।'