मवेशियों को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराया वाहन, छह की Death

Mhara Hariyana News, Lucknow
यूपी के इकौना (श्रावस्ती) में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बौद्ध परिपथ पर मवेशियों को बचाने के प्रयास में शनिवार रात एक Bolero गाड़ी पेड़ से टकरा कर पलट गई।
इस हादसे में छह लोगों की Death हो गई और Driver गंभीर रूप से जख्मी है। मरने वालों में पांच एक ही परिवार के हैं।
पुलिस ने बताया कि नेपाल गंज जिला अंतर्गत त्रिभुवन चौक निवासी Neelans Gupta (25) का ननिहाल बलरामपुर में है। शनिवार को नीलांश नानपारा के बरोहरी निवासी अजय मिश्रा की Bolero बुक कराकर बलरामपुर आ रहे थे। वाहन में उनके साथ उसकी बहन Neeti Gupta (18), परिवार के वैभव (28), एक अन्य महिला व दो बच्चे भी थे।
जैसे ही वाहन चला रहे अजय बौद्ध परिपथ के सीताद्वार मोड़ पहुंचे सामने मवेशी आ गए। उन्हें बचाने के प्रयास में वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठे। वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गई।
मौके पर पहुंची इकौना पुलिस ने वाहन का दरवाजा कटवा कर सभी को बाहर निकलवाया और स्थानीय सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सकों ने नीलांश, नीति, महिला व दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वैभव की गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज बहराइच रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। अजय का इलाज इकौना में चल रहा है।