logo

रूपवास भरतपुर हाईवे पर बस और कार की भिड़ंत में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

 
रूपवास भरतपुर हाईवे पर बस और कार की भिड़ंत में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Mhara Hariyana News, Bharatpur : राजस्थान के Bharatpur जिले में बीती रात दर्दनाक Accident हुआ। Bus और Car में हुई जबरदस्त भिड़ंत में छह लोगों की जान चली गई। Accident रूपावास में रविवार देर रात हुआ। हादसे में एक ही Family के दो बच्चों समेत छह लोगों की Death हो गई। Family के लोग एकादशी के मौके पर सीकर के रींगस इलाके में स्थित खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे।

Bus और Car में टक्कर की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। Car में सवार छह लोगों की Death हो चुकी थी। टक्कर के बाद Car पूरी तरह से पिचक गई जिस वजह से अंदर फंसे लोगों के शव बुरी तरह से फंस गए। शवों को Car से निकालने काफी मशक्क्त करनी पड़ी। 


जानकारी के अनुसार Family खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए Car से गया था। वहां से लौटते समय Accident हो गया। हादसे में एक ही Family के दो बच्चों समेत छह लोगों की दर्दनाक Death हो गई। उनकी Car जैसे ही रूपवास के पास पहुंची तभी सामने से आ रही Bus से जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से ये Accident हुआ। दुर्घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।


गाड़ी की हालत देखकर हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। Car पूरी तरह से पिचक गई थी। हादसे दो बच्चों की हालत नाजुक है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद Bus चालक मौके से Bus को छोड़कर फरार हो गया। हादसे के शिCar Family धौलपुर के गांव खड़गपुर का रहने वाला था। सभी के शवों को आरबीएम जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिए गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान हरेंद्र और उसकी पत्नी ममता एवं पुत्री जाह्नवी, संतोष और उसकी पत्नी सुधा एवं उसका पुत्र अनुज की Death हो गई। मृतक हरेंद्र की छह वर्षीय पुत्री जाह्नवी ने आज सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।

रूपवास थाना प्रभारी बन्नी सिंह ने बताया कि सभी 6 शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करा कर शव उन्हें सौंप दिए जाएंगे।