logo

नौल्था ITI के deputy superintendent के बेटे को Car ने मारी टक्कर, 50 मीटर घसीटा, मौत

 
नौल्था ITI के deputy superintendent के बेटे को Car ने मारी टक्कर, 50 मीटर घसीटा, मौत

Mhara Hariyana News, Panipat / Samalkha (Haryana)
नौल्था स्थित ITI के deputy superintendent के bike सवार बेटे समेत दो को तेज रफ्तार Car ने टक्कर मार दी और घसीटते ले गई। Accident में बेटे की मौत हो गई। जबकि दोस्त का एक निजी hospital में इलाज चल रहा है। हादसा बिहोली रोड पर बुधवार रात करीब 10 बजे हुआ। 
दोनों को अलग-अलग निजी hospital में भर्ती कराया था, जहां बृहस्पतिवार सुबह deputy superintendent के बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी है। समालखा थाना Police ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और Car चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव बिहोली निवासी कृष्ण ने बताया कि उसके पिता यशपाल नौल्था गांव में ITI में deputy superintendent के पद पर कार्यरत है। उसका छोटा भाई जतिन (19) बुधवार रात वह अपने दोस्त इंशात (18) पुत्र पदीप के साथ समालखा से घर लौट रहा था। रात करीब 10 बजे जब वह करहंस गांव से पहले बिहोली रोड पर पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार में आ रही ब्रेजा Car ने bike को टक्कर मार दी। 

टक्कर लगते ही इशांत साइड में गिर गया, जबकि उसके भाई जतिन को Car चालक करीब 50 मीटर तक घसीटते ले गया और फरार हो गया। Accident की सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे और घायलों को निजी hospital पहुंचाया।

जहां बृहस्पतिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि इशांत का टोल प्लाजा के पास एक निजी hospital में इलाज चल रहा है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

अगले माह जाना था विदेश, चल रही थी तैयारी
कृष्ण ने बताया कि वह तीन भाई है, सबसे छोटा भाई जतिन (19) है, जिसने 12वीं पास करने के बाद पीटी की तैयारी की थी। हाल ही में पीटी की परीक्षा दी थी, जिसमें अच्छे बैंड आने पर उसका यूके का स्टडी वीजा लगा था। अगले माह उसे विदेश जाना था, जिसकी तैयारी चल रही थी।
 
परिजनों के बयान पर आरोपी Car चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। -सुनील कुमार, प्रभारी, समालखा थाना।