आरबीआई के ऐलान से पहले शेयर बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स में 129 अंक की गिरावट
मॉनेटरी पॉलिसी बैठक के बाद आरबीआई के पॉलिसी रेट के ऐलान से पहले शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है. बीएसई और निफ्टी दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. हिंदुस्तान यूनिलीवर, हीरो मोटर्स, नेस्ले इंडिया एचसीएल टेक और कोल इंडिया निफ्टी में टॉप लूजर दिखाई दे रहे हैं. एलटी, अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. आरबीआई अपने पॉलिसी में 0.25 फीसदी का इजाफा कर सकती है. जिसके बाद रेपो दरे 7 साल के हाई के साथर 6.75 फीसदी पर पहुंच जाएंगी.
पॉलिसी रेट के ऐलान से पहले शेयर बाजार फीका
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पॉलिसी रेट ऐलान से पहले शेयर बाजार फीका दिखाई दे रहा है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर 129 अंकों की गिरावट के साथ 59,560.09 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 27.15 अंकों की तेजी के साथ 17,529.90 अंकों के साथ कारोबार कर रही है. शेयर बाजार में गिरावट चार दिनों की तेजी के बाद देखने को मिल रही है. बीते 4 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 2 हजार से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
किन शेयरों में तेजी और किन में गिरावट
कारोबारी सत्र के दौरान एचयूएल के शेयर 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं हीरो मोटर्स के शेयर 0.64 फीसदी, नेस्ले इंडिया 0.62 फीसदी, एचसीएल के शेयर 0.59 फीसदी और कोल इंडिया के शेयर 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. तेजी वाले शेयरों की बात करें तो एलटी के शेयरों में एक फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. बीपीसीएल और अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में आधा फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. बजाज ऑटो 0.38 और डॉ. रेड्डी के शेयरों में 0.37 फीसदी कर इजाफा देखने को मिल रहा है.