logo

SUBWAY:- अब सबवे फास्‍ट-फूड रेस्टोरेंट ने सलाद और सैंडविच से हटाया टमाटर, बताई ये मजबूरी

 
SUBWAY:- अब सबवे फास्‍ट-फूड रेस्टोरेंट ने सलाद और सैंडविच से हटाया टमाटर, बताई ये मजबूरी

 Subway Fast Food Restaurant:  दुनियाभर में अपने फास्‍ट-फूड रेस्टोरेंट की फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनी सबवे (Subway) की बड़ीखबरआईहै  सबवे इंडिया ने दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थित अपने एक आउटलेट से टमाटर को हटा दिया है. उसने अपने ग्राहकों से कहा है कि अच्छी क्वालिटी के टमाटर नहीं मिल रहे हैं.

टमाटर की बढ़ती कीमत से सिर्फ आम जनता ही परेशान नहीं है, बल्कि फास्ट फूड चेन चलाने वाली कंपनियों के बजट पर भी असर पड़ा है. मैकडोनाल्ड्स ( McDonalds )के बाद अब सबवे ने अपने आउटलेट्स से टमाटर को हटा दिया है.

सबवे इंडिया ने सलाद और सैंडविच में टमाटर सर्व करना बंद कर दिया है. इसके लिए फूड चेन कंपनी ने टमाटर की बढ़ती कीमतों और गिरती क्वालिटी को जिम्मेदार ठहराया है. ऐसे भी पिछले एक महीने के दौरान टमाटर की कीमतों में करीब 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिल्ली- एनसीआर में टमाटर 150 से 200 रुपये किलो मिल रहा है.

सबवे इंडिया ने दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थित अपने एक आउटलेट से टमाटर को हटा दिया है. उसने अपने ग्राहकों से कहा है कि अच्छी क्वालिटी के टमाटर की कमी हो गई है. इसके चलते आउटलेट में प्रयाप्त मात्रा में टमाटर की सप्लाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में आपको कुछ समय के लिए बिना टमाटर के ही सलाद और सैंडविच खाने पड़ेंगे.

हालांकि, जल्द ही फिर से टमाटर को मेन्यू में शामिल कर लिया जाएगा. टमाटर की किल्लत को दूर करने के लिए कंपनी लगातार कोशिश कर रही है. लेकिन सबवे ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह भारत में अपने कितने आउटलेट्स से टमाटर को हटाया है. वहीं, सबवे स्टोर के एक कर्मचारी ने कहा कि टमाटर बहुत महंगा हो गया है.

वहीं, बीते दिनों मैकडॉनल्ड्स ने इंडिया में अपने बर्गर और रैप्स से टमाटर हटाने का फैसला लिया था. इससे उसके कस्टमर्स नाराज हो गए थे. लोगों का कहना था कि इससे टेस्ट पर असर पड़ेगा. तब लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर एक दूसरे को मीम्स शेयर किए थे.

सरकार देश के कई शहरों में खुद बेच रही टमाटर

बता दें मानसून की दस्तक के साथ ही जून महीने में टमाटर की कीमतें अचानक कई गुना बढ़ गईं. 20 से 40 रुपये किलो मिलने वाले टमाटर की कीमत 120 से 140 रुपये हो गई. वहीं, धीरे- धीरे यह कम होने के बजाए और महंगा ही होता गया घर ही नहीं रेस्टोरेंट से भी गायब हो रहा है टमाटर.

जुलाई आते- आते देश के कई शहरों में टमाटर 250 रुपये किलो तक पहुंच गया. सबसे महंगा टमाटर चंडीगढ़ में 350 रुपये किलो बिका. हालांकि, केंद्र सरकार ने कीमतों में सुधार लाने के लिए कई शहरों में स्टॉल लगाकर खुद ही टमाटर बेचना शुरू कर दिया है

. सरकार अब 70 रुपये किलो टमाटर बेच रही है