logo

IND vs AUS: वनडे में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार, 11 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया ने कब्जया मैच

मार्श और हेड ने उड़ाई भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां
 
sd
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Visakhapatnam। IND vs AUS, 2nd ODI- Full Match Highlights: भारत के खिलाफ तीन मैचों की वन डे सीरिज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से मिली हार का ऑस्ट्रेलियाई टीम ने करारा बदला लिया। रविवार को विशाखापट्टनम के मैदान में हुए दूसरे वनडे में आस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी करते हुए एकतरफा 10 विकेट से जीत हासिल की । दूसरे मैच में टीम इंडिया की पारी सिर्फ 117 रनों पर सिमट गई थी। जिसमें मिचेल स्टार्क Mitchell Starc ने 5 विकेट हासिल किए. इसके बाद ट्रेविस हेड travis head और मिचेल मार्श Mitchell Marsh की जोड़ी ने इस लक्ष्य को सिर्फ 11 ओवरों में ही हासिल करते हुए टीम को जीत दिला दी। 


दूसरे मैच में 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम Australian team के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर से आक्रामक तरीके से रन बनाना शुरू कर दिया था।  ट्रेविस हेड  travis head  ने जहां 30 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली वहीं मिचेल मार्श  Mitchell Marsh  के बल्ले से 36 गेंदों में 66 रनों की पारी देखने मिली. दोनों ने सिर्फ 9 ओवरों के अंदर ही टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचा दिया था.

इससे पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ Australian captain Steve Smith ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे मिचेल स्टार्क Mitchell Starc ने पूरी तरह से सही साबित किया. टीम इंडिया Team india को पारी के पहले ओवर में ही शुभमन गिल Shubhman gill के रूप में झटका लगा जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे.

भारतीय टीम के 4 बल्लेबाज बिना खाता खोले लौटे

भारतीय टीम Team india का इस मुकाबले में यदि प्रदर्शन देखा जाए तो वह बेहद ही खराब देखने को मिला, जिसमें टीम के चार खिलाड़ी अपना खाता तक खोलने में कामयाब नहीं हो सके। जबकि चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब हो सके थे। Team india भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली Virat kohli ने सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके थे.

कंगारू टीम Austrealian Team की तरफ से गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क Mitchell Starcने 8 ओवरों में 53 रन देने के साथ आधी भारतीय टीम को पवेलियन भेजने का काम किया था. इसके अलावा सीन एबॉट Sean Abbott ने 3 जबकि नाथन एलिस Nathan Ellisने 2 विकेट अपने नाम किए थे. अब दोनों ही टीमों के बीच में सीरीज आखिरी और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.