logo

सरकार ने पत्रकारों को लेकर जारी किया नया नोटिफिकेशन, मीडिया फाउंडेशन के चेयरमैन स. बलजीत सिंह ने की निंदा

 
े

सिरसा। मीडिया फाउंडेशन के चेयरमैन एवं हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बलजीत सिंह एडवोकेट ने सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन की कड़ी निंदा की है, जिसमें कहा गया है कि अगर किसी पत्रकार पर कोई केस दर्ज होता है या फिर परिवार में दो व्यक्ति पत्रकारिता के पेशे में है, तो पेंशन नहीं मिलेगी।

बलजीत सिंह एडवोकेट ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि एक तरफ तो सरकार पत्रकारों के हितैषी होने का दावा करते हुए पत्रकारों की पेंशन में बढ़ोतरी कर रही है, दूसरी तरफ ऐसे ऐसे कायदे बना रही है जो पत्रकारों के हितों पर कुठाराघात है। अभियोग दर्ज होना पत्रकारों के लिए आम बात है, क्योंकि वे दिन-रात जनता के हितों पर लेखनी के जरिए जनता व सरकार-प्रशासन के बीच मध्यांतर बनते है। आरोप लगना और सिद्ध होना दोनो में फर्क हैं। अगर माननीय न्यायलय दोषी करार दे तो सरकार पेंशन बंद कर दे।

उन्होंने कहा कि अगर एक परिवार में पिता-पुत्र या पति-पत्नी पत्रकार होंगे, तब भी पेंशन एक व्यक्ति को मिलेगी, जोकि गलत निर्णय है। इसकी सख्त शब्दों में निंदा है। बलजीत सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसे बहुत से राजनीतिक परिवार है, जिसमें पिता-पुत्र, भाई-भाई या पति-पत्नी बतौर एमएलए या सांसद के तौर पर रहे होंगे, उन्हें पेंशन भी मिल रही होगी, तो क्या उनमें से किसी एक व्यक्ति की पेंशन काटी गई। सरकारी अधिकारी या कर्मचारी पति पत्नी तो भी उन्हें पूरी पेंशन मिलती हैं। अगर ऐसा नहीं हैं, तो पत्रकारों के साथ ऐसे दोगला व्यवहार क्यों?

बलजीत सिंह एडवोकेट ने कहा कि अगर सरकार ने पत्रकारों के पेंशन संबंधी नोटिफिकेशन में अपने निर्णय वापिस नहीं लिए, तो प्रदेश के पत्रकार संगठन एकत्रित होकर कमेटी बनाएंगे और सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाएंगे।