logo

जिस पर 2 जोड़ी जुराबें चुराने का लगा आरोप, फिर जड़ा दोहरा शतक, उस भारतीय क्रिकेटर का हुआ निधन

The Indian cricketer who was accused of stealing 2 pairs of socks, then scored a double century, died
 
The Indian cricketer who was accused of stealing 2 pairs of socks, then scored a double century, died


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट इस वक्त गमगीन है. वजह है उस शख्स का साथ छोड़ जाना, जिसके क्रिकेट से कनेक्शन के रूप अनेक थे. वो एक खिलाड़ी भी था, कोच भी रहा और पिच क्यूरेटर भी. इंग्लैंड के दौरे पर उस पर लगे बड़े आरोप का किस्सा भी बड़ा दिलचस्प है. हम बात कर रहे हैं सुधीर नाइक की, जिन्होंने 78 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.


सुधीर नाइक बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. मुंबई के दादर स्थित अपने घर में गिर जाने के चलते उन्हें चोट लग गई थी, जिसके बाद वो अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. लेकिन अब BCCI ने बयान जारी कर बताया कि बुधवार यानी 5 अप्रैल को उनका निधन हो गया.

क्रिकेटर, कोच और क्यूरेटर सुधीर नाइक का निधन
सुधीर नाइक ने भारत के लिए 3 टेस्ट और 2 वनडे खेले. लेकिन सबसे ज्यादा उनकी पहचान एक पिच क्यूरेटर के तौर पर बनीं. साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कमान में भारत ने जिस पिच पर श्रीलंका को फाइनल में हराकर वनडे विश्व कप का खिताब दूसरी बार जीता था, वो पिच सुधीर नाइक ने ही तैयार की थी.