logo

Police दौड़ती रही, rowdy जगह बदलते रहे; पहले Sohna फिर Sector-57 और उसके बाद Badshahpur में बवाल

 
Police दौड़ती रही, rowdy जगह बदलते रहे; पहले Sohna फिर Sector-57 और उसके बाद Badshahpur में बवाल

Mhara Hariyana News, Gurugram 
Nuh में भड़की Voilence की आग Gurugram जिले में तेजी से फैल चुकी है। पहले Sohna फिर Sector 57 की निर्माणाधीन मस्जिद और इसके बाद Badshahpur के नजदीक Highway पर troublemakers ने बवाल काटा। इस बीच troublemakers की बदलती जगहों पर Police दौड़ती रही।

उधर, Nuh में हालात बेकाबू होते देख Police force के बाद paramilitary forces की 20 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। Sohna में सोमवार शाम हुए बवाल के बाद जिला प्रशासन का पूरा ध्यान Sohna पर केंद्रित रहा। हालात काबू करने के लिए Police के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

जिला प्रशासन ने Sohna को संवेदनशील मानते हुए पूरा ध्यान क्षेत्र विशेष पर लगा दिया। इधर, rowdy Sohna में शांत हुए और न्यू Gurugram के Sector- 57 में निर्माणाधीन धार्मिक स्थल पर हमला बोल दिया। आधी रात को हुई इस घटना में समुदाय विशेष के 22 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। एक अन्य घायल हो गया।

प्रशासन ने इस घटना पर ध्यान लगाया। इस बीच Badshahpur Sohna रोड पर बनी झुग्गियों में आग लगा दी गई। कई दुकानों पर rowdy हमलावर हो गए। कई दुकानें जबरन बंद कराई गईं। माहौल बिगड़ता देख Police Badshahpur में मौके पर पहुंची। मौके पर Police और पक्ष विशेष के बीच झड़प हुईं। 
 
दो समुदायों की लड़ाई में Police और प्रशासन के अनुसार संवेदनशील इलाके से इतर 24 घंटे में कई अलग इलाकों पर घटना हुई। अतिरिक्त Police force लगाने के बजाय गिनती के Police कर्मियों के सहारे साम्प्रदायिक घटना रोकने का प्रयास जारी रहा।
 
हालांकि देर रात धार्मिक स्थल पर हुए हमले के दौरान चार Policeकर्मी मौके पर तैनात रहे। उधर, समुदाय विशेष की भीड़ में गिनती के Policeकर्मी बौने हो गए और घटना Police कर्मियों के सामने घटित हुई।

प्रशासन ने Sohna-पटौदी को माना संवेदनशील
जिला प्रशासन ने Sohna और पटौदी को संवेदनशील माना है। ऐसे में अतिरिक्त Police force केवल दो जगहों पर तैनात किए गए। हालांकि जिला उपायुक्त निशांत कुमार का दावा है कि दोनों गुटों के धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त Police force लगाने की तैयारी है। इस शुक्रवार तक शांति बहाली के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे। Nuh की तरह जिले के अलग अलग क्षेत्र में शांति वार्ता का दौर चलेगा।

Nuh, Sohna और Gurugram में शांति समिति की बैठक
Nuh और Sohna में मंगलवार को शांति समितियों की बैठक हुई। बैठक में शामिल लोगों ने जिला प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरी मदद का भरोसा दिया। Nuh में जिले के उपायुक्त प्रशांत पवार और Police अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। एसपी ने समिति के सदस्यों से अभियुक्तों की पहचान करने में मदद करने की अपील की। 

Sohna में Gurugram के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए उनसे कस्बे में शांति और सौहार्द बहाल करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की और कहा कि सौहार्द बिगाड़ना वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में Sohna के विधायक संजय सिंह और पूर्व विधायक तेजपाल तंवर समेत कई लोग शामिल हुए।