logo

ये बैंक 700 दिन की FD पर दे रहे हैं 9.25% तक का ब्याज, ऐसे चुने अपने लिए सही फिक्स्ड डिपॉजिट

These banks are giving up to 9.25% interest on 700 days FD, choose the right fixed deposit for yourself like this
 
ये बैंक 700 दिन की FD पर दे रहे हैं 9.25% तक का ब्याज, ऐसे चुने अपने लिए सही फिक्स्ड डिपॉजिट
WhatsApp Group Join Now


Fixed Deposit Interest Rate: RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से कई बैंक अपनी फिक्स्ड डिपाजिट पर ब्याज दरें लगातार बढ़ा रहे हैं. ऐसे में कर्ज के लगातार महंगे होने के साथ ही फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर भी इंटरेस्ट भी लगातार बढ़ रहा है. कई छोटे बैंक अब सीनियर सिटीजन के लिए 9.25% तक तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं. हालांकि, इसमें कई बड़े बैंक भी शामिल हैं जो 8 से 8.50% तक ब्याज दे रहे हैं. आपको बता दें, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सीनियर सिटीजन को 700 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9.25% तक का ब्याज दे रहा है.


ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर अप्रैल में आरबीआई एक बार फिर से रेपो दर बढ़ाता है. तो बैंक एफडी पर और ज्यादा ब्याज दे सकते हैं. ऐसे में शानदार रिटर्न के लिए इस समय डेट और फिक्स्ड इनकम बेहतर साबित हो सकते हैं, खासकर तब जब इक्विटी मार्केट में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव है.


कोटक और SBI ने इतनी बढ़ाई ब्याज दरें
आपको बता दें, कोटक बैंक इस समय 390 दिन की FD पर 7.20% और 364 दिन की FD पर 6.2% ब्याज दे रहा है. वहीं, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 400 दिन के एफडी पर 7.10% ब्याज दे रहा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एफडी सेलेक्ट करते समय आपको उस अवधि को देखना चाहिए जिसके लिए आप पैसा लगाना चाहते हैं. यानी जब तक आपको पैसे की जरूरत न हो, आप तब तक के लिए पैसों को इन्वेस्ट कर सकते हैं.

एक्सिस ने बढ़ाया 0.40% ब्याज
शुक्रवार को एक्सिस बैंक ने एफडी पर 0.40% ब्याज बढ़ा दिया है. 13 महीने से 24 महीने की एफडी पर अब बैंक के ग्राहकों को 7.15% ब्याज मिलेगा पहले ये 6.75% था. दो साल से ढाई साल की FD पर 7.26% का ब्याज देगा. 30 महीने से 10 साल के एफडी पर 7% का ब्याज दे रहे हैं.

कैसे सेलेक्ट करें अपने लिए सही FD टेन्योर
FD खुलवाते वक्त अपने सलाहकार से अवधि या टेन्योर के लिए सलाह जरूर लें. एक्सपर्ट्स की मानें तो FD खुलवाते वक़्त अगर आप रिटर्न को ध्यान में रखकर निवेश कर रहे हैं तो आपको अच्छे रिटर्न देने वाला प्लान चुनना चाहिए. वहीं, अगर आप कम समय के लिए पैसा लगाना चाहते हैं तो आप शार्ट टर्म पीरियड वाले प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं. कई लोग FD लॉन्ग टर्म जैसे 5 या 10 साल के लिए खुलवाते हैं तो कई शॉर्ट टर्म जैसे 1, 2 या फिर 3 साल वाली FD खुलवाते हैं. हर कोई अपनी सहूलियत के हिसाब से ऐसा करता है. आपको भी FD खुलवाने से पहले यह जरूर सोच लेना चाहिए कि आप किस तरह का इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, शॉट टर्म या लॉन्ग टर्म.

इन बातों का रखें ध्यान
FD खुलवाते समय आपको कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखना चाहिए. इससे आप नुकसान से भी बच सकते हैं और FD के बारें में ज्यादा जानकारी भी रख सकते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक आपको जिन बातों का ध्यान रखना चाहिए उनमे, सेफ्टी, रिटर्न, जरुरत पर लोन की सुविधा, टैक्स बेनिफिट, मैच्योरिटी से पहले तोड़ने पर देना होता है चार्ज ये सब चीजें शामिल होती हैं. इन बातों को ध्यान में रखकर ही आपको FD में पैसा लगाना चाहिए.