logo

ट्रक और ट्राले की टक्कर, हादसे में दोनों चालक सहित तीन की मौत

 
ट्रक और ट्राले की टक्कर, हादसे में दोनों चालक सहित तीन की मौत

Mhara Hariyana News, Amethi : अमेठी के जगदीशपुर में देर रात Truck और ट्रेलर की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। Accident में दोनों गाड़ियों के चालक समेत एक खालासी की मौत हो गई। Accident की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कड़ी मशक्कत बाद गाड़ी से निकाला। दो मृतक सुल्तानपुर जिले के हैं। एक की पहचान नहीं हो पाई है। 

अयोध्या से मोरंग लाने के लिए बांदा जा रहा Truck रायबरेली हाइवे पर जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या मार्ग स्थित थौरी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गया। रात करीब दो बजे हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर से कोहराम मच गया। 
दोनों गाड़ियों के चालक व खालासी उसमें फंस गए। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को जानकारी दी गई। 

इसके बाद क्रेन मंगवाकर दोनों वाहनों को अलग-अलग किया गया। इसमें तीन की मौत हो गई। एक की पहचान प्रदीप कुमार चौबे निवासी मनीपुर पटना थाना कूरेभार सुल्तानपुर व दूसरे की पहचान मनोज कुमार मिश्र निवासी बगाही थाना बल्दीराय जिला सुल्तानपुर के रूप में हुई है। एक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

एसएचओ राकेश सिंह का कहना है कि तीसरे शव की पहचान कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है। अन्य दोनों मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। हादसा की वजह क्या रही, यह अभी पता नहीं चल सका है।