Accident से सहमे लोग, तीन दीवारें तोड़ते हुए दो मंजिला घर के पार निकला Truck

Mhara Hariyana News, Mainpuri
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक बेकाबू Truck ने दो मंजिला मकान की मजबूत दीवारों को कागज की तरह फाड़ दिया। तेज रफ्तार Truck जब मकान में घुसा तो तेज Blast हुआ। तीन दीवरों को तोड़ते हुए ये Truck मकान के दूसरी ओर निकल गया। गनीमत ये रही कि उस समय घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। Accident को देखने वाले बुरी तरह डर गए। सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंच गई। वहीं Truck चालक मौके से फरार हो गया।
मैनपुरी के गांव गणेशपुरा में बुधवार की देर रात एक बेकाबू Truck अनियंत्रित होकर एक मकान से जा टकराया। तीन दीवारों को तोड़ते हुए दूसरे मकान को भी क्षतिग्रस्त करते हुए फंस गया। Accident के वक्त घर में कोई न होने की वजह से बड़ा accident होने से बच गया। सूचना पर पहुंची Police ने घायल चालक को Hospital में भर्ती कराया।
बुधवार की रात एक बिना बॉडी का नया Truck किशनी की ओर से शहर की ओर आ रहा था। Truck जब कोतवाली क्षेत्र के गांव गणेशपुरा के पास पहुंचा। तभी अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और Truck road किनारे बने जितेंद्र कुमार के मकान में जा घुसा। Truck की टक्कर इतनी तेज थी कि वह तीन दीवारों को तोड़ता हुआ पड़ोसी राज बहादुर के मकान में जा टकराया।
तीन दीवारों के बीच फंसने के चलते Truck रुक गया। दोनों में रखा सामान आदि Truck की चपेट में आकर नष्ट हो गया। Truck के टकराने हुए तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। Accident के वक्त घर में कोई नहीं था। जिस वजह से बड़ा accident होने से बच गया। जितेंद्र के घर में मौजूद वृद्धा लघुशंका करने गईं थीं। जिस कारण उनकी जान बच गई।
वहीं राजबहादुर के परिजन छत पर सो रहे थे। Truck की टक्कर से दोनों ही घरों में काफी नुकसान हुआ। सूचना मिलने के बाद पहुंची Police ने गंभीर रूप से घायल Truck चालक मुकेश कुमार निवासी नगला मोहन औरंगाबाद बिहार को जिला Hospital में भर्ती कराया। वहां से गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया।