Bike को Truck ने मारी टक्कर, तीन बच्चों सहित परिवार के पांच सदस्यों की मौत

Mhara Hariyana News, Jind (Haryana)
जींद के गांव निर्जन से निकलते ही जींद की तरफ जींद-पानीपत नेशनल हाईवे पर मंगलवार दोपहर बाद दो बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पूरा परिवार लील लिया। इस सड़क हादसे में हिसार जिले के बरवाला खंड के गांव खरकड़ा गांव निवासी पति-पत्नि व तीन बच्चाें समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में पूरे परिवार से केवल एक आठ साल बच्ची शीरत ही रह गई है। उसे भी चोट तो आई हैं लेकिन फिलहाल वह खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है।
पानीपत के गांव रसूलपुर गए थे सभी लोग
गांव खरकड़ा निवासी 42 वर्षीय Rakesh की शादी पानीपत जिले के गांव रसूलपुर में हुई थी। Rakesh के ससुर की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। Rakesh की पत्नी अपने चार बच्चों समेत कुछ दिन पहले ही अपने पिता की मौत के बाद रसूलपुर गांव में गई थी। मंगलवार को तेरहवीं के बाद यह सभी लोग Bike पर सवार होकर खरकड़ा गांव जा रहे थे।
परिवार में केवल आठ साल की एक बच्ची रह गई अकेली
जब यह लोग Bike पर जींद-पानीपत नेशनल हाईवे से निर्जन गांव से कुछ आगे निकले और जींद शहर में प्रवेश करने ही वाले थे तो इनकी Bike को एक Truck ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि Bike समेत सभी लोग सड़क पर इधर-उधर जा गिरे।
मौके पर मौजूद आसपास के लोगाें ने इसकी सुचना पुलिस को दी। तुरंत नागरिक अस्पताल से एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। चिकित्सकों ने यहां पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक आठ वर्ष की बच्ची शीरत को ठीक बताया। उसका भी इलाज किया जा रहा है।
मृतकों के नाम
इस सड़क हादसे में खरकड़ा निवासी 42 वर्षीय Rakesh, उसकी 40 वर्षीय पत्नी कविता, 12 वर्ष की बेटी किरण, 11 वर्ष का बेटा काला तथा पांच वर्ष का बेटा अरमान शामिल हैं। आठ वर्षीय शीरत को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।