logo

Twitter ने भी अपने 200 कर्मचारियों को निकाला, काम पूरा करने के लिए ऑफिस में सोने वाली एंप्लोई भी हुए बाहर, 2000 से भी कम कर्मचारी बचे

Twitter also fired 200 of its employees, employees who used to sleep in the office to complete the work were also left, less than 2000 employees left
 
Twitter ने भी अपने 200 कर्मचारियों को निकाला, काम पूरा करने के लिए ऑफिस में सोने वाली एंप्लोई भी हुए बाहर, 2000 से भी कम कर्मचारी बचे
WhatsApp Group Join Now

ट्विटर ने शनिवार रात करीब 200 कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया यह ट्विटर के करीब 2000 इंची लोहे की वर्कर्स का 10% है जन्माष्टमी टि्वटर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण किया था जिसके बाद से लगभग 75 कर्मचारियों में से आधे से ज्यादा को निकाल चुके हैं न्यूयॉर्क टाइम्स ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की हैI

पांच वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों ने द न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि कंपनी की इंटरनल मैसेजिंग सर्विस स्लैक को ऑफलाइन कर दिया गया था। इसके जरिए कर्मचारी एक दूसरे से साथ चैट कर सकते थे शनिवार की रात है कुछ कर्मचारियों ने पाया कि वे अपने कॉल पर ईमेल अकाउंट और लैपटॉप से लॉग आउट हो गए शनिवार की रात और रविवार की सुबह तक साफ हो गया था कि छंटनी कंपनी ने की है।

प्रोडक्ट मैनेजर डाटा साइंटिस्ट और इंजीनियर भी हुए प्रभावित

इस छंटनी में मशीन लर्निंग और साइट रिलायबिलिटी पर काम करने वाले प्रोडक्ट मैनेजर डाटा साइंटिस्ट और इंजीनियर प्रभावित हुए कंपनी ने ऐसे कर्मचारियों को भी निकाला है जो किसी ने किसी स्टार्टअप के फाउंडर रहे हैं इसका अधिग्रहण ट्विटर ने किया था कंपनियों ने अधिग्रहण के कारण इन कर्मचारियों के पैकेज भी काफी ज्यादा थे।

एस्थर क्रॉफर्ड की सोने की तस्वीर वायरल हुई थी

ऐसी ही एक कर्मचारी एस्थर क्रॉफर्ड थीं जिन्हें नए ट्विटर ब्लू हेड के रूप में नियुक्त किया गया था क्रॉफर्ड ने स्क्रीन-शेयरिंग और वीडियो चैट ऐप स्क्वाड बनाया था बीते दिनों उनकी एक तस्वीर भी वायरल हुई थी वो सिल्वर कलर के एक स्लीपिंग बैग में ऑफिस में ही सोती हुई नजर आई थीं पिछले साल अक्टूबर में एलन मस्क के ट्विटर संभालने के कुछ ही हफ्तों बाद अपने टास्क को पूरा करने के लिए क्रॉफर्ड ने ऐसा किया था

सबसे पहले कंपनी के 4 टॉप ऑफिशल्स को निकाला

एलन मस्क ने 27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर की डील में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाल दिया था इनमें CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल और लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल हैं इसके बाद चीफ मार्केटिंग ऑफिसर लेस्ली बेरलैंड चीफ कस्टमर ऑफिसर सारा पर्सनेट और ग्लोबल क्लाइंट सॉल्यूशंस के वाइस प्रेसिडेंट जीन-फिलिप महू को बाहर कर दिया गया