logo

सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकराई स्कूटी, हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

 
सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकराई स्कूटी, हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

Mhara Hariyana News, Srinagar : ऋषिकेश-बदरीनाथ National Highway पर शनिवार रात को श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही एक Scooty सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई। दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई।

श्रीनगर थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि रुद्रप्रयाग के ग्राम गबनी चंद्रपुरी निवासी अमित कुमार (25) अपने छोटे भाई सुमित कुमार (21) को डॉक्टर को दिखाने श्रीनगर बेस Hospital गया था। वहां से लौटते समय ऋषिकेश-बद्रीनाथ National Highway पर कोटेश्वर कॉलोनी के आगे डैम साइट के पास उनकी Scooty सड़क किनारे खड़े बल्गर से टकरा गई।

सूचना पर police मौके पर पहुंची तो दोनों भाई खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़े थे। police ने दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए बेस Hospital श्रीकोट पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों घायल को मृत घोषित कर दिया।