logo

छठे दिन जंगल से लापता जवान प्रदीप समेत दो और शव मिले, बलिदानियों की संख्या हुई चार

 
छठे दिन जंगल से लापता जवान प्रदीप समेत दो और शव मिले, बलिदानियों की संख्या हुई चार

Mhara Hariyana News, Srinagar: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के गंडूल के जंगलों में ऑपरेशन के छठे दिन मंगलवार को दो और deadbody मिले हैं। इनमें एक deadbody मुठभेड़ के पहले दिन लापता जवान प्रदीप का बताया जा रहा है। जबकि दूसरे deadbody की शिनाख्त नहीं हुई है। 

इस बीच Police रविवार को एक terrorist ठिकाने से मिले जले हुए deadbody की शिनाख्त के लिए लश्कर terrorist उजैर अहमद के परिवार वालों का डीएनए नमूना लेने की तैयारी कर रही है ताकि deadbody की शिनाख्त की जा सके। सुरक्षाबलों का मानना है कि यह deadbody ए प्लस कैटेगरी के terrorist उजैर का हो सकता है जो terrorist ठिकानों पर गोलाबारी के दौरान मारा गया है।

सोमवार सुबह एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई, जो थोड़ी देर बाद शांत हो गई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान दो deadbody बरामद किए। सूत्रों का कहना है कि बुधवार को मुठभेड़ के पहले दिन सेना के दो जवान लापता हुए थे उनमें से एक प्रदीप भी थे। 

इसके साथ ही इस मुठभेड़ में अब बलिदानियों की संख्या चार हो गई है। इनमें 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और जम्मू-कश्मीर Police के उपाधीक्षक हुमायूं भट व सेना के जवान प्रदीप शामिल हैं। अभी दो deadbody की शिनाख्त होनी बाकी है। 

इनमें एक deadbody terrorist उजैर अहमद का माना जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बल घने वन क्षेत्र की निगरानी के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टरों का उपयोग कर रहे हैं, जहां कई गुफा जैसे ठिकाने हैं, जहां माना जाता है कि आतंकवादी बुधवार से छिपे हुए हैं।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि आतंकवादी नागरिक इलाकों में न घुस जाएं, एहतियात के तौर पर रविवार को पड़ोसी पॉश क्रेरी इलाके में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, 2 से 3 terrorist अनंतनाग जिले के पहाड़ी इलाके गंडूल के जंगल में सुरक्षा बलों के चंगुल में घिरे हुए हैं परंतु घने जंगल और कठिन पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण उनकी तलाश में थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं।

कश्मीर घाटी में 81 सक्रिय terrorist
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कश्मीर घाटी में अभी 81 सक्रिय terrorist हैं। इनमें 48 पाकिस्तानी और 33 स्थानीय हैं दक्षिण कश्मीर में कुल 56 सक्रिय terrorist हैं जिन में 28 पाकिस्तानी हैं। उत्तरी कश्मीर में 16 terrorist सक्रिय हैं जिनमें से 13 विदेशी हैं। वहीं मध्य कश्मीर में कुल 9 terrorist सक्रिय हैं जिनमें से 7 विदेशी हैं।

कौन है उजैर खान
उजैर खान लश्कर-ए-ताइबा का ए प्लस कैटेगरी का terrorist है। वह अनतंनाग जिले के कोकरनाग के नौगाम गांव का रहने वाला है। पिछले साल लश्कर में शामिल हुआ था। उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है। माना जा रहा है कि 13 सितंबर को गंडूल के जंगलों में हुई मुठभेड़ में उजैर का हाथ है।

बलिदानी DSP हुमायूं के परिवार से मिले एलजी, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सोमवार को बलिदानी DSP हुमायूं भट के बडगाम के हुमहामा स्थित घर पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार के साथ कुछ समय बिताया और उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। एलजी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, बहादुर शहीद DSP हुमायूं भट के परिवार से मिल कर अपनी संवेदना व्यक्त की।

परिवार को सभी प्रकार की सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया। पूरा देश शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है। इस दौरान बलिदानी अधिकारी के पिता सेवानिवृत्त आईजीपी गुलाम हसन भट और मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता मौजूद थे।