female pilot की सूझबूझ से टकराने से बचे दो Viman, Airport पर एक ही runway पर आ गए थे विस्तारा के Viman

Mhara Hariyana News, New Delhi
एक female pilot की सूझबूझ से दिल्ली Airport पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की चूक से विस्तारा एयरलाइंस के दो Viman एक ही runway पर आ गए थे। हालांकि female pilot ने समझदारी दिखाते हुए अपना Viman रोक लिया।
इससे दोनों Viman टकराने से बच गए। दोनों Vimans में कुल 300 यात्री सवार थे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही जिम्मेदार एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को काम से हटा दिया गया है।
विस्तारा की अहमदाबाद से दिल्ली flight संख्या वीटीआई926 runway नंबर 29एल पर लैंड हुई थी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने flight को runway 29आर से होते हुए पार्किंग में जाने का सिग्नल दिया था। इस Viman की female pilot सोनू गिल (45) आगे बढ़ रही थीं।
इसी दौरान एटीसी अधिकारी ने दिल्ली-बागडोगरा flight संख्या यूके725 को runway 29आर से उड़ान भरने की मंजूरी दे दी। Viman उड़ान भरने ही वाला था कि पायलट सोनू गिल की उस पर नजर पड़ी। उन्होंने तत्काल एटीसी को अलर्ट किया। तब उसने दिल्ली-बागडोगरा Viman को उड़ान भरने से रोका। ब्यूरो/एजेंसी
1.8 किमी रह गई थी Vimans के बीच दूरी : जब एटीसी अधिकारी ने दिल्ली-बागडोगरा Viman को उड़ान भरने से रोका तो दोनों Vimans के बीच दूरी मात्र 1.8 किमी रह गई थी। जरा सी भी और देर होती तो दोनों Vimans के बीच जोरदार टक्कर हो सकती थी।
उड़ान भरने या लैंडिंग के दौरान किसी Viman की आवाजाही की इजाजत नहीं
Airport अधिकारियों के अनुसार, अगर उड़ान भर रहे Viman को सही समय पर नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, उड़ान भरने व लैंडिंग के दौरान किसी अन्य Viman या वाहन की आवाजाही की इजाजत नहीं है। वरिष्ठ पायलट व सेफ्टी मैटर्स फाउंडेशन के संस्थापक कैप्टन अमित सिंह ने बताया, समानांतर runway पर किसी flight को तब तक टेकऑफ की मंजूरी नहीं दी जाती, जब तक runway खाली न हो। वहीं, किसी चूक के कारण ऐसी स्थिति आए तो लैंड करने वाली flight को हवा में थोड़ी देर चक्कर लगाने को कहा जाता है।