logo

यूपी ATS का खुलासा: स्वतंत्रता दिवस पर Hizbul और Jaish ने रची थी हमले की साजिश, पूछताछ में खुले राज

 
यूपी ATS का खुलासा: स्वतंत्रता दिवस पर Hizbul और Jaish ने रची थी हमले की साजिश, पूछताछ में खुले राज

Mhara Hariyana News, Jaipur
स्वतंत्रता दिवस पर terrorists संगठन Hizbul मुजाहिदीन और Jaish ए मोहम्मद ने यूपी में terrorists हमले की साजिश रची थी। इसका खुलासा ATS की गिरफ्त में आए Hizbul के संदिग्ध terrorists अहमद रजा से पूछताछ में हुआ है। उसने बताया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस पर किसी बड़ी terrorists घटना को अंजाम देने की फिराक में था। हमला कहां होना था, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। ATS अहमद रजा के साथियों की तलाश में पश्चिमी उप्र के कई जिलों में छानबीन कर रही है।

ATS की जांच में सामने आया है कि अहमद रजा Jaish ए मोहम्मद के पाकिस्तानी terrorists वलीद के संपर्क में था। वालिद के कहने उसने एक ऑटोमेटिक पिस्टल भी खरीदी थी। ATS ने इस पिस्टल को मुरादाबाद से बरामद कर लिया है। 
वह Hizbul मुजाहिदीन के पोस्टर बॉय बुरहान वानी व जाकिर मूसा से प्रेरित था और उनको अपना आदर्श मानता था। उसके Mobile से जिहादी गतिविधियों से संबंधित video, फोटो और व्हाट्सएप व फेसबुक मैसेंजर चैट मिली है। इसमें अहमद रजा के पाकिस्तानी व अफगानी आतंकियों के संपर्क में होने और हथियारों की ट्रेनिंग लेने की पुष्टि हुई है। 
उसके Mobile में मुजाहिदीनों के लिये हथियारों की व्यवस्था करने की चैट व फोटो भी मिली है। वह तालिबानी सेना की स्पेशल फोर्स बदरी 313 कमांडो शाखा में शामिल होना चाहता था।


डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि जांच के दृष्टिगत गोपनीय सूचनाओं को साझा नहीं किया जा सकता है। वहीं स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में अलर्ट घोषित किया गया है। संवेदनशील धार्मिक स्थलों और सरकारी इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

terrorists संगठनों के कमांडर के संपर्क में था फिरदौस

वहीं दूसरी ओर ATS की गिरफ्त में आए कश्मीर के अनंतनाग निवासी Hizbul मुजाहिदीन terrorists फिरदौस ने पूछताछ में बताया कि वह हिजुबल मुजाहिदीन व Jaish ए मोहम्मद के पाकिस्तानी कमांडरों के लगातार संपर्क में है। उसका सगा चाचा गुलाम अहमद डार मुजाहिदीन था, जो वर्ष 1994 में सेना के साथ Encounter में मारा गया था। 
वह अपने चाचा से प्रेरित था और जाकिर मूसा को अपना आदर्श मानता है। उसके Mobile से जाकिर मूसा का फोटो व अन्य जिहादी विडियो मिले हैं, जिसमें आतंकवादियों की शहादत का गुणगान किया गया है। ध्यान रहे कि फिरदौस ने ही मुरादाबाद निवासी अहमद रजा को बुलाकर अनंतनाग की पहाड़ियों मे हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी।

तिरंगा यात्रा पर भी रहेगी पैनी नजर
स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। राजधानी में होने वाले महत्वपूर्ण आयोजनों में एंटी सबोटाज चेकिंग के अलावा ATS के कमांडो तैनात किए जाएंगे। इस अवसर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया जाता है। 
आयोजकों के साथ वार्ता कर सुनिश्चित कराया जा रहा है कि कहीं कोई असामाजिक तत्व इसकी आड़ में गड़बड़ी न फैला सके। वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत दिल्ली समेत अन्य पड़ोसी राज्यों के साथ भी समन्वय स्थापित किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत 248 कंपनी पीएसी, सात कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल और तीन कंपनी एसडीआरएफ तैनात की गई है।