logo

अमेरिका से मुंबई आ रही Air India की Flight में हंगामा, व्यक्ति ने पत्नी का गला दबाया

 
अमेरिका से मुंबई आ रही Air India की Flight में हंगामा, व्यक्ति ने पत्नी का गला दबाया
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Mumbai
अमेरिका के नेवार्क से मुंबई आ रही Air India की Flight में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल एक यात्री को सफर के दौरान पैनिक अटैक आ गया, जिसके बाद उसने जमकर हंगामा किया। इस दौरान यात्री ने अपनी पत्नी का गला दबाने का भी प्रयास किया। हालांकि क्रू सदस्यों ने किसी तरह यात्री को काबू किया। जिसके बाद Flight तय समय पर सुरक्षित मुंबई एयरपोर्ट पर उतर सकी। 

पैनिक अटैक से बेकाबू हुआ यात्री
खबर के अनुसार, बिजनेस क्लास में सफर कर रहे एक मुंबई बिजनेसमैन ने नेवार्क से Plane के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हंगामा ही शुरू कर दिया। इस दौरान यात्री चिल्लाया और Flight को उतारने की मांग करने लगा। जब क्रू के सदस्यों और उसकी पत्नी ने व्यक्ति को समझाने की कोशिश की तो उसने अपनी पत्नी का ही गला दबाने की कोशिश की। 

इस पर क्रू के सदस्यों ने Flight में मौजूद डॉक्टर की मदद से यात्री को काबू किया और Injection लगाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद विमान ने तय समय पर मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। जिस व्यक्ति ने हंगामा किया, उसकी पत्नी ने बताया कि उसके पति को पैनिक अटैक आते हैं और बीते कुछ दिनों से वह अपनी दवाएं भी नहीं ले रहे।

Flight में सफर कर रहे एक यात्री प्रवीण तोनेस्कर ने ट्वीट कर घटना के बारे में जानकारी दी। प्रवीण ने बताया कि विमान के क्रू मेंबर्स ने शानदार काम किया और बड़ी मुश्किल से विमान में मौजूद डॉक्टर की मदद से उसे काबू किया। 
प्रवीण ने कहा कि क्रू के सदस्यों ने बहुत धैर्य का परिचय दिया और घटना के बाद उन्होंने बिना थके बाकी सदस्यों का भी पूरा ध्यान रखा। Air India ने भी प्रवीण के ट्वीट पर रिप्लाई किया है और उनके क्रू के सदस्यों की तारीफ के लिए प्रवीण को धन्यवाद दिया है।