logo

American President के पास है दुनिया की सबसे सुरक्षित Car, बम और गोलियों का नहीं होता असर

 
American President के पास है दुनिया की सबसे सुरक्षित Car, बम और गोलियों का नहीं होता असर

Mhara Hariyana News, Jaipur
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति जो बाइडेन की Car भी सबसे ज्यादा सुरक्षित Cars में शामिल है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि American President जो बाइडेन किस Car में सफर करते हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि यह Car कितनी सुरक्षित है।

ये है Car
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जिस आधिकारिक Car में यात्रा करते हैं। वह दुनिया की सबसे सुरक्षित Car है। कैडिलैक कंपनी की ओर से लिमोजिन के तौर पर बनाई यह Car बेहद मजबूत और एडवांस सेफ्टी फीचर के साथ आती है। जिसके कारण यह दुनियाभर के राष्ट्र अध्यक्षों की Car के मुकाबले काफी ज्यादा सुरक्षित Car बन जाती है।

क्या हैं खूबियां
American President की Car को द बीस्ट के नाम से जाना जाता है। इस Car को आर्मर्ड ग्रेड स्टील से बनाया जाता है। जिसके कारण इस Car पर बम और गोलियां बे असर हो जाती हैं। साथ ही इसके दरवाजे भी इतने ज्यादा भारी होते हैं कि इनका वजन बोइंग 757 के केबिन के दरवाजे के बराबर है। अगर इस Car पर लगातार गोलियां चलाई जाएं तो भी अंदर बैठे व्यक्ति सुरक्षित रह सकते हैं। साथ ही इसकी चेसिस में स्टील प्लेट का उपयोग किया गया है। जिससे नीचे की ओर से बम धमाके का असर नहीं होता। इस Car के टायर भी खास तरह से बनाए जाते हैं जिससे पंचर होने के बाद भी इस Car को सुरक्षित दूरी तक चलाया जा सकता है।

कितना सुरक्षित इंटीरियर
यह Car सिर्फ बाहर से नहीं बल्कि अंदर से भी पूरी तरह सुरक्षित है। इस Car में चार लोग बैठ सकते हैं। साथ ही ड्राइवर और केबिन के बीच मजबूत ग्लास से पार्टिशन दिया गया है। जिसे सिर्फ केबिन में बैठे व्यक्ति ही खोल सकते हैं। आपात स्थिति के लिए इस Car में राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप के दो बैग भी रखे जाते हैं। Car में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम और नाइट विजन जैसी तकनीक भी दी गई हैं।