logo

आतंकी रिंदा के जरिये आईएसआई से जुड़ा था तस्कर अमरीक, दो सैनिकों से लिए थे योल कैंट के नक्शे

 
आतंकी रिंदा के जरिये आईएसआई से जुड़ा था तस्कर अमरीक, दो सैनिकों से लिए थे योल कैंट के नक्शे

Mhara Hariyana News, Patiyala : हेरोइन, हथियार और पैसों के बदले हिमाचल प्रदेश के योल कैंट के नक्शे और फोटो Pakisthan की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजने वाला तस्कर Amrik Singh बब्बर खालसा के terrorist हरविंदर सिंह रिंदा के जरिये आईएसआई के संपर्क में आया था। पुलिस रिमांड के दौरान Amrik Singh से हुई पूछताछ में उसने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। 

Amrik Singh ने यह सारी जानकारी दो सैनिकों से हासिल की। इनमें एक पटियाला का रहने वाला है। वह Chandigarh या पंचकूला में तैनात एक अन्य सैनिक से यह जानकारी लेता था। फिलहाल पुलिस इन दोनों सैनिकों के बारे में पुलिस अधिक जानकारी जुटा रही है। terrorist रिंदा व Amrik Singh की पटियाला जेल में जान-पहचान हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद भी दोनों एक-दूसरे के संपर्क में रहे और अकसर फोन पर बातें करते रहे।

अपने गुर्गों को दी थी एक-एक एके-47 राइफल
Pakisthan में आईएसआई के एजेंट शेर खान ने Amrik Singh को दो एके-47 और 250 कारतूस दिए थे। इनमें से एक एके-47 और एक कारतूस का डिब्बा उसने सन्नौर के नजदीक रहने वाले अपने एक साथी को दिया था। उसे इसकी सप्लाई आगे एक व्यक्ति को करने के लिए कहा गया था। 
एक एके-47 उसने अपने सहयोगी काला सिंह निवासी गोबिंद नगर फ्रेंड्स कॉलोनी (फिरोजपुर) को दी थी। काला सिंह नशे की हर डील में Amrik Singh के साथ रहता था। Amrik Singh के खिलाफ आठ किलो 207 ग्राम हेरोइन की बरामदगी के दर्ज केस में भी काला सिंह नामजद है। 
वह अभी फरार है। अब पुलिस काला सिंह समेत एक अज्ञात व्यक्ति के ठिकानों के बारे में पता लगाने में जुटी है, ताकि इन हथियारों की बरामदगी कराई जा सके।

26 मामलों में वांटेड है रिंदा
पंजाब के तरनतारन जिले से संबंध रखने वाला रिंदा पर पंजाब के विभिन्न थानों में हत्या, टारगेट किलिंग, डकैती, जबरन वसूली समेत 26 मामले दर्ज है। वह भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों में से एक है। पंजाब व देश में कईं जगहों पर विभिन्न terrorist घटनाओं में उसका हाथ रहा है। 
साल 2022 में मोहाली में पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय पर हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेने़ड (आरपीजी) हमले में उसका नाम आया था। इसके अलावा पिछले साल ही हरियाणा में एक वाहन से हथियार व विस्फोटक जब्त किया गया था, इसके पीछे भी रिंदा का ही हाथ था। 
फरीदकोट में डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या के मामले में भी रिंदा का नाम आया था। साल 2015 में हुए बरगाड़ी बेअदबी केस के आरोपी प्रदीप सिंह को शूटर्स ने मार दिया था। इस मामले में बाद में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने तीन शूटर्स को पकड़ा था, जिन्होंने रिंदा का नाम लिया था।

Amrik Singh को पांच दिन के रिमांड पर भेजा
Amrik Singh को दो दिनों की रिमांड खत्म हो जाने पर शुक्रवार को दोबारा समाना की अदालत में पेश किया गया। इस मौके पुलिस ने तस्कर की 10 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की, लेकिन कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पांच दिनों का रिमांड दिया। 
इस दौरान खास तौर से यह पता लगाया जाएगा कि क्या Amrik Singh भारतीय सेना की खुफिया जानकारियां हासिल करने के लिए क्या किन्हीं और लोगों के साथ भी संपर्क में था। साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि नशा तस्करी के कारोबार में Amrik Singh के साथ और कौन लोग जुड़े थे।