logo

यूपी में दर्दनाक Accident: फतेहपुर में Truck ने Car को मारी टक्कर, दो महिला समेत पांच लोगों की death

 
यूपी में दर्दनाक Accident: फतेहपुर में Truck ने Car को मारी टक्कर, दो महिला समेत पांच लोगों की death

Mhara Hariyana News, Fatehpur
यूपी के फतेहपुर स्थित हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेरागढ़ीवा के पास सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे भीषण Road Accident हो गया। इसमें Truck और आल्टो Car की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में Car सवार पांच लोगों की मौके पर ही death हो गई। जानकारी के अनुसार, दो महिला समेत पांच लोगों की दर्दनाक death हुई है।

घटना से लोगों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि Overtake करने के चक्कर में Car सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सामने से आ रहे Truck में टकरा गई। हादसे में Car सवार दंपती समेत पांच लोगों की death हो गई। मौके पर डीएम श्रुति, एसपी उदय शंकर सिंह पहुंचे। फोरेंसिक टीम भी जांच को पहुंची। 

गाजीपुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर बकरी गांव निवासी Dayashankar (70) के रिश्तेदार के रामपाल की हार्टअटैक से death हो गई थी। अंतिम संस्कार में शामिल होने Dayashankar अपनी पत्नी बृजरानी (65), भाई गोरेलाल (60) व परिवार की सुदमिया (55) पत्नी शिवशंकर को लेकर हुसैनगंज थाने के 12 मील जमरावां निवासी प्रमोद यादव (35) Car चालक के साथ जा रहे थे।

Overtake करने में सामने से टकराई Car
मृतक रामपाल का गांव भी 12 मील है। हुसैनगज थानांतर्गत बेरागढ़ीवा बकरी मंडी के पास Car ने Truck को Overtake किया। सामने से भी Truck आ गया। उसी Truck में सामने से Car भिड़ गई। हादसे में Car के परखच्चे उड़ गए। Accident देखकर आसपास के लोग पहुंचे। पांचों Car सवारों को मृत पाया गया।

Truck को थाने में खड़ा कराया गया है
पुलिस मौके पर पहुंचे। Car में फंसे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताय कि Truck थाने में खड़ा कराया गया है। Truck अपने साइड था। Accident Overtake करने में होना सामने आया है। हादसे के बाद Truck चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। 

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि Truck की रफ्तार इतनी तेज थ कि Car के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही पांच लोगों की death हो गई। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।