logo

जल्द चलेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेनें:विदेशी तर्ज पर इंडियन रेलवे का विकास, किन देशों में है बेहतरीन हाईस्पीड रेल नेटवर्क

 
जल्द चलेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेनें:विदेशी तर्ज पर इंडियन रेलवे का विकास, किन देशों में है बेहतरीन हाईस्पीड रेल नेटवर्क

भारतीय रेलवे... रोजाना 2 करोड़ लोग इसमें ट्रैवल करते हैं। बदलते वक्त के साथ, लोगों की कंम्फर्टेबल यात्रा के लिए रेलवे ने अपनी सर्विसेज़ में कई बदलाव किए हैं। ऐसा ही एक बदलाव देश की प्रीमियम सुपरफास्ट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में भी होने जा रहा है, नए और बेहतर स्लीपर मॉडल के जरिए।

स्पॉटलाइट में जानेंगे, वंदे भारत एक्सप्रेस में होने वाले इस बदलाव की खास बातें। कैसे दूसरे देशों की मदद से इंडियन रेलवे ने किया तकनीकी विकास? साथ ही जानेंगे, दुनिया के किन देशों में चलती हैं सबसे शानदार ट्रेनें? ऊपर दिए गए फोटो पर क्लिक करें और देखें वीडियो...