logo

सीडीएलयू में विरोध प्रदर्शन के दौरान कुलपति व छात्रों की झड़प

छात्रों ने एकत्रित होकर विरोध जताया
 
s


सिरसा। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों व विश्वविद्यालय के कुलपति अजमेर सिंह मलिक के बीच झड़प हो गई। छात्रों का आरोप है कि कुलपति ने विश्वविद्यालय में लॉ विभाग के एक छात्र से हाथापाई व दुर्व्यवहार किया। जिसके पश्चात छात्रों ने एकत्रित होकर विरोध जताया।

छात्रों ने आरोप लगाया कि जब वे कुलपति से वार्ता कर रहे थे तो इस दौरान एक छात्र के मोबाइल से वीडियो बनाने पर कुलपति ने विरोध किया और छात्र से हाथापाई की। वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल रहा। वीडियो में कुलपति छात्रों को समझाते नजर आ रहे हैं कि वे धरना प्रदर्शन न करें, विश्वविद्यालय चलने दें। इस दौरान एक छात्र के वीडियो बनाने पर वे उससे उलझते दिखाई दे रहे हैं।


छात्र नेता संजू, सुमित मेहता ने कहा कि विश्वविद्यालय में रिजल्ट, भर्ती,  प्रोफेसर भर्ती, एडमिशन भर्ती इत्यादि में घोटाले हुए हैं, जिनकी जांच चल रही है। जून महीने में कुलपति के खिलाफ विरोध हुआ। इसके पश्चात छात्रों ने एकत्रित होकर विश्वविद्यालय के गेट के आगे एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया।  छात्रों ने कुलपति को हटाने की मांग की। इस मौके पर आजाद, रवि, जितेंद्र, प्रवीण अत्री, सतबीर साहनी व अन्य मौजूद रहे।