logo

सुर्खियों में student की पिटाई का video: पंचायत में हुआ मामले का निपटारा, Tickait बोले भाईचारा खराब नहीं करना चाहते

 
सुर्खियों में student की पिटाई का video: पंचायत में हुआ मामले का निपटारा, Tickait बोले भाईचारा खराब नहीं करना चाहते

Mhara Hariyana News, Muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर में अल्पसंख्यक समुदाय के student की पिटाई और जातीय टिप्पणी के मामले का निपटारा हो गया है। खुब्बापुर गांव की पंचायत में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश Tickaitने पीड़ित student को सहपाठियों से गले मिलवाया।

उधर, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने मामले का संज्ञान लिया। शिक्षिका के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई। बीएसए शुभम शुक्ला ने स्कूल प्रबंधक को नोटिस जारी किया। दिनभर मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में बना रहा।

शनिवार को भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, लाटियान खाप के चौधरी वीरेंद्र लाटियान, त्यागी भूमिहार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी, क्षेत्रीय अध्यक्ष संजीव त्यागी, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, राकेश शर्मा और पूर्व प्रधान दुष्यंत त्यागी की मौजूदगी में सादा त्यागी के आवास पर खुब्बापुर की पंचायत हुई।

ग्रामीणों ने कहा कि वह अपने गांव में भाईचारा चाहते हैं। दोनों पक्षों की सहमति के बाद पीड़ित student और उसके सहपाठी पंचायत में बुलाए गए। बच्चों को गले मिलवाकर मामले का निपटारा करा दिया गया।

भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि भाईचारा खत्म नहीं होने देंगे। मुजफ्फरनगर जिला गांव कवाल के झगड़े का दंश झेल चुका है, अब ऐसा नहीं होगा। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान गांव पहुंचे और दोनों पक्षों से मुलाकात की। ग्रामीणों से भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया गया। उधर, सीओ खतौली डॉ. रवि शंकर का कहना है कि शिक्षिका के खिलाफ पीड़ित पक्ष की तहरीर पर एनसीआर दर्ज की गई है।