logo

जन्मदिन की पार्टी में सट्टेबाजों संग थिरके इंस्पेक्टर, वायरल वीडियो में दिखा जश्न, पांच लाइन हाजिर

 
जन्मदिन की पार्टी में सट्टेबाजों संग थिरके इंस्पेक्टर, वायरल वीडियो में दिखा जश्न, पांच लाइन हाजिर

Mhara Hariyana News, Amritsar (Punjab)

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस के पांच इंस्पेक्टरों को वाल्मीकि समाज के एक नेता की birthday की पार्टी में सट्टेबाजों के साथ नाचना भारी पड़ गया। इन पांच इंस्पेक्टरों को line हाजिर कर दिया गया है।

पांच इंस्पेक्टरों का तबादला 18 दिन पहले हुई birthday की पार्टी के वायरल video के बाद हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पावन वाल्मीकि तीर्थ एक्शन कमेटी ने इसे जातिवाद का मुद्दा बताते हुए सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है। 

गौर हो कि दो दिन पहले वाल्मीकि समाज के नेता कुमार दर्शन की birthday का video वायरल होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। उस video में पुलिस जिला मजीठा के दो डीएसएपी और कमिश्नरेट पुलिस के करीब आधा दर्जन अधिकारी दिखाई दे रहे थे।

इस वायरल video में देहात पुलिस जिला मजीठा के डीएसपी संजीव कुमार और प्रवेश चोपड़ा भी दिखाई दे रहे हैं। साथ ही सट्टेबाज भी दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद police commissioner नौनिहाल सिंह ने कार्रवाई करते हुए पांच इंस्पेक्टरों को line हाजिर कर दिया है।

line हाजिर होने वालों में Inspector Gurvinder Singh, Inspector Gagandeep Singh, Inspector Dharmendra Kalyan, Inspector Harinder Singh and Inspector Neeraj Kumar के नाम शामिल हैं। हालांकि इससे पहले police commissioner नौनिहाल सिंह ने आदेश जारी करते हुए कमिश्नरेट के 15 इंस्पेक्टरों तथा तीन सब-इंस्पेक्टरों के तबादले किए थे।

वहीं दूसरी तरफ वाल्मीकि समाज के कुमार दर्शन ने इसे लेकर दावा किया कि हमारे समाज को निशाना बनाया जा रहा है। उनके समाज के लोग तरक्की कर रहे हैं, तो कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा।

कमल बोरी को लेकर कुमार दर्शन ने कहा कि वह तो कई पार्टियों में जाता है, लेकिन उन्हें कभी भी उजागर नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को पंजाब भर में लेकर जाएंगे और वाल्मीकि समाज के लोग इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे।

पांच इंस्पेक्टरों को भेजा जिला से बाहर
डायरेक्टर जनरल पंजाब ने शुक्रवार देर शाम आर्डर जारी कर तीन इंस्पेक्टरों का तबादला पटियाला रेंज में, जबकि दो को बठिंडा पुलिस रेंज में भेज दिया है। डीजीपी दफ्तर की ओर से इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह, इंस्पेक्टर नीरज कुमार और इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह को कमिश्नरेट से पटियाला रेंज के जिला मलेरकोटला में तुरंत ज्वाइनिंग कर रिपोर्ट मांगी है। इंस्पेक्टर कल्याण तथा इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह को बठिंडा रेंज के जिला मानसा में भेजा गया है।