नई Bike बार-बार हुई खराब तो युवक ने शोरूम के सामने Petrol डालकर लगाई आग

Mhara Hariyana News, Bikaner
बीकानेर में एक युवक ने Bike शोरूम के सामने अपनी नई Bike को आग लगा दी। दरअसल, युवक ने खाजूवाला स्थित Hero कंपनी के शोरूम से 6 महीने पहले Bike खरीदी थी। जो बार-बार खराब हो रही थी।
इससे परेशान होकर युवक सोमवार सुबह Bike लेकर शोरूम के सामने पहुंचा। फिर Petrol छिड़ककर आग लगा दी। घटना के पास ही सरकारी अस्पताल भी है। आग की घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई।
शोरूम कृष्णा Heros के संचालक शुभकरण गहलोत ने बताया- महावीर पुत्र शिवशंकर ने पिछले दिनों उनसे Bike खरीदी थी। एक दिन पहले ही उसने Bike में खराबी आने की शिकायत की।
उसे सोमवार को Bike लाने के लिए कहा था। सुबह 10 बजे वो Bike लाया तो उसके साथ तीन-चार अन्य लड़के भी थे। दो लोग शोरूम के अंदर थे। दो बाहर थे। इसी दौरान एक ने Bike पर Petrol छिड़ककर आग लगा दी।
इससे आसपास की Bike भी जल सकती थी, लेकिन जैसे-तैसे उन्हें दूर किया गया। महावीर की Bike में Petrol भरा हुआ था, इससे उसने तुरंत आग पकड़ ली। थोड़ी देर में ही Bike धूंधूं कर जल गई।
डेढ़ लाख में खरीदी थी बाइक
जांच में सामने आया कि महावीर ने 27 अक्टूबर 2022 को खाजूवाला की कृष्णा Hero एजेंसी से एक्सट्रीम 160 Bike खरीदी थी। इसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। Bike के इंजन में बार-बार दिक्कत आ रही थी।
इसी से मालिक महावीर परेशान हो गया था। उसने पहले भी इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। उधर, शोरूम संचालक का कहना है कि पूर्व में कोई शिकायत नहीं मिली।
दोस्त पर भी लगा आरोप
महावीर का दोस्त मनजीत भी Bike जलाने में साथ आया था। मनजीत ने भी Bike को जलाया था। Bike मालिक महावीर खुद मनजीत की दुकान पर वेल्डिंग का काम करता है। Police अब दोनों पर कार्रवाई की तैयारी में है।
पास में ही है CHC
जिस जगह Bike को आग लगाई गई, उसके ठीक पास में ही सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) है। साथ में अस्पताल की लेब भी है। जहां तरह-तरह के केमिकल्स रहते हैं। ऐसे में आग लगते ही अस्पताल में अफरातफरी हो गई। लोग अस्पताल से बाहर निकल आए।
Police जुटी जांच में
उधर, Police ने इस मामले में छानबीन में जुट गई है। Bike को आग लगाने के बाद महावीर मौके से भाग गया। उसे पकड़ने के लिए भी दबिश दी जा रही है। उधर, शोरूम संचालक भी थाने पहुंच गए हैं।