logo

शेयर मार्केट ने कंगाल किया तो पत्नी की हत्या कर किया सुसाइड

 
शेयर मार्केट ने कंगाल किया तो पत्नी की हत्या कर किया सुसाइड
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Ghaziabad
गाजियाबाद में गंगनहर किनारे इनकम टैक्स असिस्टेंट रनपाल सिंह और पत्नी रेखा देवी के शव मिले हैं। मृतक के परिजनों को शक है कि हत्या हुई है जबकि पुलिस का मानना है कि रनपाल ने ही रेखा की गला दबाकर हत्या की, फिर खुद फंदा लगाकर जान दी है।

पुलिस ने जांच के दौरान 40 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी फुटेज देखें हैं। इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, अगर पुलिस की बात सही माने तो ऐसा करने की वजह क्या है? ग्रामीण बताते हैं कि रनपाल पर ज्यादा कर्ज था, वह अपनी पैतृक संपत्ति बेच चुका था। संभवत: इसी को लेकर वह तनाव में था और फिर ऐसा किया। 
उनके परिचितों का कहना है कि शेयर मार्केट में ज्यादा रुपया लगाया था जो डूब गया। हालांकि परिजन इन बातों को सिरे से नकार रहे हैं। फिलहाल गाजियाबाद और बुलंदशहर जिले की पुलिस इस केस की तहकीकात में जुटी हुई है।

8 मार्च को गाजियाबाद के लिए निकले थे
बुलंदशहर जिले में बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव तिबड़ा निवासी 42 वर्षीय रनपाल सिंह पत्नी रेखा देवी के साथ 8 मार्च को बाइक से गाजियाबाद के लिए निकले थे। रनपाल गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-4 स्थित शिप्रा टॉवर में दो बच्चों सहित रहते थे। शाम 5 बजे उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।

9 मार्च को भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई
पति पत्नी गाजियाबाद में फ्लैट पर नहीं पहुंचे। चचेरे भाई रतिपाल सिंह ने 9 मार्च को बीबीनगर थाने पर पहुंचकर दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 11 मार्च की दोपहर दोनों के शव गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में मिले। चितौड़ा-मसूरी मार्ग पर रनपाल की लाश पेड़ पर लटकी हुई थी, जबकि रेखा की लाश चंद कदम दूर खेत में पड़ी थी। उसके गला दबाने के भी निशान थे।

जहां शव मिले वहां नहीं था कोई कैमरा
पुलिस ने पूरे रास्ते की सीसीटीवी फुटेज चेक की है। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हापुड़ जिले में छिजारसी टोल प्लाजा है। पुलिस ने यहां की फुटेज देखी तो दंपति बाइक पर गाजियाबाद की तरफ जाते दिखे। टोल प्लाजा से आगे कस्बा मसूरी से एक रास्ता गंगनहर पटरी के लिए मुड़ता है।