logo

Elon Musk ने Twitter लोगो के लिए Doge क्यों चुना? कौन है ये… आपके सभी सवालों के जवाब

 
Why did Elon Musk choose Doge for the Twitter logo? Who is this… Answers to all your questions


Twitter Logo Doge: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अब कुछ अलग दिखने लगी है, क्योंकि इसकी नीली चिड़िया उड़ गई है और उसकी जगह एक कुत्ता आकर बैठ गया है. ट्विटर ने अपना ‘ब्लू बर्ड’ वाला लोगो बदलकर अब ‘डॉज’ कर दिया है. अब लोगों के जहन में कई सवाल हैं. ये कुत्ता कौन है और मस्क ने इसी कुत्ते को ट्विटर लोगो के रूप में क्यों चुना? आखिर एलन मस्क ने ये फैसला क्यों किया?


दरअसल ये ‘डॉज’ डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का भी आइकन है. एलन मस्क डॉजकॉइन के समर्थकों में से एक हैं. इस ‘डॉज’ को अक्सर आपने मीम्स में देखा होगा. मस्क ने फरवरी में ही लोगो बदलने की ओर इशारा कर दिया था. उन्होंने ट्विटर पर बॉस के रूप में ‘डॉज’ की एक फोटो शेयर कर लिखा था कि नया सीईओ अद्भुत है. तभी से कयास लगाए जाने लगे थे अब ट्विटर पर और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

जापान के सकुरा में रहता है डॉज काबोसु
ट्विटर का लोगो बदले जाने के बाद डॉजकॉइन ने ट्वीट कर बताया कि इस कुत्ते का नाम काबोसु है. यह जापान के सकुरा में अपने मालिक अत्सुको सातो के साथ रहता है. अत्सुको सातो ने साल 2010 में अपने ब्लॉग पर काबोसु की तस्वीरें अपलोड की थीं. बाद में बिटकॉइन जैसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी पर मज़ाक उड़ाने के लिए इसकी तस्वीरों का इस्तेमाल मीम्स में किया जाने लगा. डॉजकॉइन ने बताया कि काबोसु एक रेस्क्यू डॉग है.


एलन मस्क ने ये फैसला क्यों किया?
आधिकारिक रूप से तो इस बदलाव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन मस्क का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ट्विटर खरीदने से पहले एक यूजर से ट्विटर खरीदने और लोगो बदलने का वादा किया था. इन ट्वीट्स पर मस्क ने फिर प्रतिक्रिया दी है.

इतना ही नहीं मस्क ने एक मीम भी ट्विटर पर शेयर किया. इस मीम में ‘डॉज’ को कार ड्राइव करते हुए देखाया गया है और एक पुलिस अधिकारी उसका ड्राइविंग लाइसेंस देख रहा है, लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस में डॉज की फोटो की जगह ‘ब्लू बर्ड’ की फोटो लगी है.

बता दें कि जब अचानक लोगो ने ट्विटर का लोगो बदला हुआ देखा तो लगा कि ट्विटर हैक हो गया, लेकिन बाद में एलन मस्क और डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक ट्वीट से साबित हो गया कि अब ट्विटर का लोगो हमेशा के लिए बदल गया है.