logo

पत्नी और बेटी की हत्या कर दी जान, कत्ल से पहले जहरीला पदार्थ देने की आशंका

 
पत्नी और बेटी की हत्या कर दी जान, कत्ल से पहले जहरीला पदार्थ देने की आशंका
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, New Delhi
देश की राजधानी Delhi से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां शाहदरा की ज्योति कॉलोनी में मंगलवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना हुई। विनोद नगर मेट्रो डिपो में मेंटेनेंस सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत एक शख्स ने पत्नी, बेटी और बेटे को चाकू मारने के बाद खुद फंदे पर लटककर जान दे दी। पत्नी और बेटी की मौत हो चुकी है, जबकि अस्पताल में भर्ती बेटे की हालत गंभीर है। 

कर्ज से परेशान होकर कदम उठाने की बात सामने आई 
Police को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन शुरुआती जांच में कर्ज से परेशान होकर कदम उठाने की बात सामने आई है। Police के अनुसार, मृतक की पहचान सुशील (43), पत्नी अनुराधा, 6 साल की बेटी अदिति के रूप में हुई। घायल बेटे की पहचान 13 साल के युवराज के रूप में हुई है। 

... कहा कि पूरे परिवार की हत्या कर दी है और खुदकुशी कर रहा है
मंगलवार दोपहर करीब 12:04 बजे Police को एक शख्स ने फोन कर बताया कि सुशील कार्यालय में नहीं आया है। उसने सुशील को फोन किया था तो वह काफी रो रहा था। उसने कहा कि पूरे परिवार की हत्या कर दी है और खुदकुशी कर रहा है। इसके बाद से वह फोन नहीं उठा रहा है। 

सूचना मिलते ही शाहदरा थाने की Police दूसरी मंजिल पर पहुंची। दूसरी मंजिल की सीढ़ी पर गेट बंद था जिसे Police ने तोड़ा और अंदर गई। पहले कमरे में अनुराधा का शव पड़ा था। उसके गले को चाकू से रेता गया था। दूसरे कमरे में सुशील पंखे से लटका हुआ मिला और खून से लथपथ बेटी और बेटा बिस्तर पर पड़े था। बेटे की सांस चल रही थी तो उसे पास के अस्पताल पहुंचाया गया।

गूगल पर सर्च किया था फंदे में गांठ लगाने का तरीका
छानबीन के दौरान Police ने देखा कि जिस कमरे में सुशील ने फंदा लगाया था उसमें लैपटॉप खुला हुआ है। लैपटॉप पर गूगल में फंदे में गांठ लगाने के तरीका को सर्च किया गया था। 

कत्ल से पहले जहरीला पदार्थ देने की आशंका
Police ने आशंका जताई है कि हत्या करने से पहले सुशील ने परिवार के सदस्यों को कोई जहरीला पदार्थ दिया होगा, क्योंकि हत्या के दौरान उस मकान में रहने वाले व आसपास के लोगों ने कोई चीख पुकार नहीं सुनाई नहीं दी। Police इसी मकान में रहने वाले सुशील के भाई और परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। हालांकि, शुरुआती पूछताछ में कर्ज से परेशान होकर कदम उठाने की बात सामने आई है।

दो साल पहले कोरोना में भाई और भाभी की हुई थी मौत
Police को जांच में पता चला कि जिस मकान में सुशील दूसरी मंजिल पर रहता था, उसी मकान के भूतल और पहली मंजिल पर दो बड़े भाई परिवार के साथ रहते हैं। डेढ़ सौ गज में बने मकान के भूतल पर सुशील के सबसे बड़े भाई अनिल का परिवार रहता है।

अनिल की साल 2021 में 9 अप्रैल को कोरोना से मौत हो गई थी। दो दिन बाद ही पत्नी सुनीता की भी मौत हो गई थी। उनके दो बच्चे 20 साल की मोनिका और 21 साल का बेटा तुषार यहीं रहते हैं। 
पहली मंजिल पर भाई सुनील पत्नी श्यामवाला, बेटा रियांश और बेटी कृष्णा के साथ रहते हैं। सुनील बीमा करते हैं।

काफी मिलनसार था सुशील
पड़ोसियों का कहना है कि सुशील काफी मिलनसार था और परिवार की काफी देखभाल करता था। उसे कभी झगड़ा करते हुए नहीं देखा था। वह शाम को अपने बच्चों को घुमाने ले जाता था।
 8 फरवरी को उसने बेटे और 18 अप्रैल को पत्नी का जन्मदिन मनाया था। ऐसी घटना को वह अंजाम दे देगा, यह उन लोगों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था।