logo

सीमा विवाद को हल करने के लिए शांति और स्थिरता बनाए रखेंगे, 18वें दौर की सैन्य वार्ता के बाद चीन का बयान

 
सीमा विवाद को हल करने के लिए शांति और स्थिरता बनाए रखेंगे, 18वें दौर की सैन्य वार्ता के बाद चीन का बयान


भारत और चीन के बीच 18वें दौर की कॉर्प्स कमांडर लेवल की बैठक के बाद चीन का बयान सामने आया है. चीन के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा है कि चीन और भारत दोनों ही क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने पर सहमत हुए हैं. चीनी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक दोनों देश पश्चिमी सेक्शन से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत बनाए रखने पर सहमत हुए हैं.


बता दें, चीन का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है जब हाल ही में दोनों देशों के सेन्य अधिकारियों ने 18वे राउंड की बैठक की थी. येबैठक रविवार को च पूर्वी लद्दाख सेक्टर के चुशुल मोल्दो मीटिंग पॉइंट पर हुई थी. दोनों देशों के बीच ये बैठक 5 महीने बाद हुई जिसमें भारत की ओऱ से फायर फ्यूरी कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रशीम बाली शामिल हुए थे.

भारत आएंगे चीन के रक्षा मंत्री
जानकारी के मुताबिक इस बैठक के दौरान कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की गई और काफी विस्तार से चर्चा की गई. चीन के रक्षा मंत्री जी20 सम्मेलन के लिए भारत आ रहे है. इस बीच ये बैठक और फिर चीनी रक्षा मंत्रालय का बयान काफी अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि 18वें दौर की बातचीत के दौरान कई अनसुलझे मुद्दों पर चर्चा की गई.