logo

महिलाओं व बच्चों को मिले सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

 
महिलाओं व बच्चों को मिले सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा, 17 नवंबर। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ-साथ लोगों को सरकार की योजनाओं व मूलभूत सुविधओं का प्राथमिकता से लाभ पहुंचाया जाए। विशेषकर महिलाओं व बच्चों को सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का पूरा लाभ मिले, इसके लिए महिलाओं को जागरुक करें और उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकाी उपलब्ध करवाएं।

यह बात उपायुक्त ने गांव चाडीवाल में आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने दौरान उपस्थित अधिकारियों को कही। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों व गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं व योजनाओं के लाभ बारे जानकारी ली। उन्होंने गर्भवती महिलाओं व बच्चों से बात की और उन्हें दी जा रही सुविधाओं बारे पूछा। इस दौरान एक महिला ने उपायुक्त के समक्ष आधार कार्ड की समस्या रखी। उपायुक्त ने महिला की आधार की समस्या के समाधान के निर्देश दिए, ताकि महिला को मातृत्व वंदना योजना का लाभ मिल सके।

 उपायुक्त ने शुक्रवार को जिला के गांव चाडीवाल, दड़बा कलां व तरकांवाली का दौरा कर वहां की आंगनवाड़ी केंद्र, पीएचसी, तालाब, सरल केंद्र आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से गांव के विकास कार्यों बारे भी जानकारी ली।

इसके बाद उपायुक्त ने दड़बा कलां स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण कर ग्रामीणों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। उपायुक्त ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और दवाईयों की उपलब्धता बारे जानकारी ली। इसके बाद उपायुक्त ने नाथूसरी चौपटा के तहसील कार्यालय परिसर में स्थित अंत्योदय सरल केंद्र का निरीक्षण किया और अंत्योदय सरल केंद्र की कार्य प्रणाली की समीक्षा की। इस दौरान तहसील परिसर में अधिवक्ताओं व ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अपने दौरा अभियान के दौरान तरकांवाली गांव में नवनिर्मित तालाब का निरीक्षण किया। हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत तैयार किए गए इस तालाब की ग्रामीणों ने सराहना की और गांव में अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करवाने की मांग रखी। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उपायुक्त का बडी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और सरकार द्वारा तैयार परियोजनाओं की प्रशंसा की। उपायुक्त ने ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुए तालाब के पास बने शैड के नीचे बैठकर उनकी समस्याएं सुनी और गांव के सामाजिक माहौल पर चर्चा की।