फतेहाबाद में किसानों की कन्वेंशन में पहुंची पहलवान साक्षी मलिक
May 24, 2023, 20:24 IST

Mhara Hariyana News: फतेहाबाद l फतेहाबाद में किसानों की कन्वेंशन में पहुंची पहलवान साक्षी मलिक, 28 मई को नई संसद के सामने हो रही महिला महापंचायत को लेकर मांगा सहयोग
मीडिया से बातचीत के दौरान बोली साक्षी मलिक, कहा हम नार्को टेस्ट के लिए तैयार, इसमें देरी क्यों कर रही है पुलिस और सरकार
बृजभूषण सिंह के द्वारा लगातार की जा रही है गलत ब्यान बाजी, कभी विनेश को दी जा रही है मथरा की संज्ञा तो कभी मैडल को 15 रूपये का बताकर किया जा रहा है खिलाड़ियों का अपमान
हरियाणा सरकार भी नहीं कर रही है बेटियों की सुनवाई, किसानों के साथ मिलकर साक्षी मलिक ने भी बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर फतेहाबाद जिला प्रशासन को सीएम के नाम सौंपा मांग पत्र।