logo

भाईचारा पार्क में करवाया जा रहा है योग, आयुर्वेदिक दवाइयां भी दी जा रही नि:शुल्क

 
भाईचारा पार्क में करवाया जा रहा है योग, आयुर्वेदिक दवाइयां भी दी जा रही नि:शुल्क

सिरसा। स्थानीय सेक्टर 20 हुडा स्थित भाईचारा पार्क मे नरेंद्र योगी द्वारा लोगो को योग करवाया जा रहा है। इसी के साथ आयुर्वेदिक दवाइयां भी निशुल्क दी जा रही है। योगाचार्य नरेंद्र योगी ने बताया कि महात्मा बुद्ध योग संस्थान द्वारा शहरभर में योग शिविर लगाए जाते है, ताकि लोग योग के महत्व को समझे। इसी कड़ी में हुडा सेक्टर 20 स्थित भाईचारा पार्क में योग शिविर लगाया जा रहा है, जिसका लोग खुलकर लाभ ले रहे है। इस अवसर पऱ सुखबीर सिंह, राम सिंह भारत, सरिता सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।  
फोटो


31 मार्च को होगा जांगिड़ सभा का चुनाव, 17 मार्च को होंगे नामांकन सिरसा। जिला जांगिड़ सभा सिरसा का चुनाव 31 मार्च को होगा। इसके लिए नामांकन 17 मार्च को भरे जाएंगे। सभा के जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज सुथार ने बताया कि काठ मंडी स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में 17 मार्च को नामांकन भरे जाएंगे और उसी दिन वापिस भी होंगे। इसके बाद 31 मार्च को चुनाव होंगे। जिलाध्यक्ष ने चुनाव लड़ने के इच्छुकों से अपील की है कि 17 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे।