logo

जम्मू एंड कश्मीर Bank के बाहर युवक को गोली मार लूटी नगदी, Activa सवार युवकों ने की वारदात

 
जम्मू एंड कश्मीर Bank के बाहर युवक को गोली मार लूटी नगदी, Activa सवार युवकों ने की वारदात

Mhara Hariyana News, Amritsar (Punjab)
अमृतसर में लूट की वारदात पर लगाम नहीं लग रही। बुधवार सुबह मजीठ मंडी स्थित जम्मू एंड कश्मीर Bank के गेट पर एक व्यक्ति Bank में पैसे जमा करवाने पहुंचा था। इस दौरान उसका पीछा कर रहे Activa सवार युवकों ने उसे Bank के दरवाजे पर गोली मार कर उससे नकदी लूट ली और फरार हो गए। 

पहले किरच से किया हमला, फिर मारी गोली
घटना सुबह करीब सवा दस बजे की है। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह एक व्यक्ति पैसे जमा करवाने के लिए मजीठ मंडी स्थित जेएंडके Bank पहुंचा। जब वह गेट पर था तो Activa सवार युवकों ने उससे पैसों वाला बैग छीनने की कोशिश की। उसने बैग नहीं छोड़ा, तो आरोपियों ने पहले उस पर किरच के साथ हमला कर दिया। 
किरच लगने से जख्मी होने के बाद भी इस व्यक्ति ने पैसों वाला बैग नहीं छोड़ा तो Activa सवार युवकों में से एक ने पिस्तौल निकाल कर उसे गोली मार दी। इसके बाद लुटेरे उससे पैसों वाला बैग छीन कर फरार हो गए।

Police ने शुरू की जांच
लूट की जानकारी मिलते ही Police घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की मदद से जख्मी को अस्पताल में दाखिल करवाया। डी डिवीजन के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि Bank के बाहर और आस-पास के बाजार में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला जा रहा है।