logo

56 ब्लेड निगल गया युवक, खून की उल्टियां होने पर अस्पताल लाए, तीन घंटे चला ऑपरेशन

 
56 ब्लेड निगल गया युवक, खून की उल्टियां होने पर अस्पताल लाए, तीन घंटे चला ऑपरेशन
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Jaipur
राजस्थान के जालोर जिले के सांचौर में बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक एक-एक कर 56 ब्लेड निगल गया उसकी हालत इतनी खराब हुई कि वह खून की उल्टियां करने शुरू हो गई, साथियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। 
डॉक्टरों ने उसकी सोनोग्राफी कराई तो वे भी हैरान रह गए क्योंकि पेट में जगह-ब्लेड फंसे नजर आ रहे थे। ब्लेड से गले और पेट के अंदर जगह-जगह घाव हो गए थे। इसके बाद सात डॉक्टरों की टीम ने तीन घंटे तक ऑपरेशन कर पेट से ब्लेड बाहर निकालीं।

दरअसल,  26 साल का यशपाल सिंह दाता का रहने वाला है। यशपाल सांचौर एक कंपनी में अकाउंटेंट है। 
वह बालाजी नगर में किराए पर कमरा लेकर चार दोस्तों के साथ रहता है। रविवार सुबह सभी ऑफिस चले गए, यशपाल कमरे पर अकेला था। 
अचानक उसे खून की उल्टियां होने लगीं, इसके बाद उसने अपने एक दोस्त को कॉल कर कहा कि उसकी तबीयत खराब है। उसके दोस्त कमरे पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। 

डॉक्टर भी रह गए हैरान
खून की उल्टियां कर रहे यशपाल का मेडिप्लस हॉस्पिटल के डॉ. नरसी राम देवासी ने पहले एक्सरे कराया और फिर सोनोग्राफी भी कराई। इससे उसके पेट में बहुत सारे ब्लेड नजर आए। 
एंडोस्कोपी करने के बाद यह बात पक्की हो गई कि यशपाल के पेट में नजर आ रही चीज ब्लेड ही हैं। इसके बाद डाक्टरों ने उसके ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी। 
सात डॉक्टरों की टीम ने तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद यशपाल के पेट से 56 ब्लेड बाहर निकाले। फिलहाल उसकी हालत ठीक है, डॉक्टर उसके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। 

युवक क्यों निगल गया ब्लेड
यशपाल के दोस्तों से जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। उनका कहना है कि यशपाल ने इतनी ब्लेड क्यों खाईं इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं हैं, फोन पर वह अच्छे से बात किया करता था। 
इधर, डॉक्टरों का कहना है कि हो सकता है कि यशपाल को डिप्रेशन या एंग्जाइटी हो, जिसके कारण उसने ब्लेड के तीन पैकेट खा लिए। उसने ब्लेड को 2 हिस्सों में बांटकर कवर के साथ खाया था जिससे ब्लेड उसके पेट में चली गईं, अगर वह बिना कवर के साथ खाता तो ये गले में ही अटक जातीं। 
पेट में ब्लेड जाने के बाद उसका कवर गल गया और कट लगने से पेट के अंदर से खून निकलने लगा। जिससे उसे खून की उल्टियां होने लगीं।  

ब्लेड खाने की वजह साफ नहीं
अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यशपाल ने इतनी ब्लेड क्यों खाईं। वह इस बारे में अपने परिवार वालों से भी बात नहीं कर रहा है। डॉक्टरों और उसके परिजनों ने कई बार उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने ब्लेड खाने की वजह अब तक नहीं बताई है।