logo

Youtuber ने एक साल में कमाए 1.20 करोड़ रुपये, आयकर Team कर रही जांच

 
Youtuber ने एक साल में कमाए 1.20 करोड़ रुपये, आयकर Team कर रही जांच

Mhara Hariyana News, Bareilly 
Bareilly के नवाबगंज तहसील क्षेत्र के मिलक पिछौड़ा गांव के Youtuber तस्लीम के घर पर दो दिन पहले हुई छापामारी में 24 लाख रुपये बरामद हुए थे। Incometax department की Team ने थाने में रखी गई धनराशि सोमवार को Youtuber को लौटाने को कहा है। इधर, संबंधित अभिलेखों की सघन जांच जारी है।

शनिवार को Police को गोपनीय सूचना पर मिली थी कि तस्लीम पुत्र मौजम खां अनैतिक तरीके से रुपय कमाकर शानदार मकान बना रखा है। छानबीन को पहुंचे Police कर्मियों को घर से 24 लाख रुपये बरामद होने पर Incometax department को सूचना दी थी। देर शाम आयकर Team ने जांच शुरू की थी। बरामद 24 लाख रुपये थाने में जमा करा दिए गए थे। 

जांच रविवार सुबह तक जारी रही। फिर Youtuber को अभिलेख लेकर कार्यालय बुलाया था। पूछताछ में नकदी के संबंध में जानकारी सही प्रतीत होने पर रुपये लौटाने को कहा है। Incometax department के अधिकारियों ने तस्लीम की आय का जरिया यूटयूब Chanel होने का जिक्र किया है। विस्तृत जांच के बाद ही प्रकरण में कुछ कहने की बात कही है।

Chanel से बताता है शेयर बाजार की जानकारी
पूछताछ में तस्लीम ने बताया कि वह यूटयूब Chanel से शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी देता है। वर्ष 2017 में बीटेक के बाद यूट्यूब Chanel शुरू किया था। शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारियां देता है। Chanel के 99 हजार सब्सक्राइबर हैं। 
पिछले साल 1.20 करोड़ का कारोबार था। उसने 40 लाख का टैक्स भरा था। बरामद नकदी के बारे में उसे शादी में मिले रुपये हैं। 10 लाख मिले थे, नौ लाख बैंक से निकाले थे।

नवाबगंज थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच आयकर Team कर रही है। रुपये लौटाने का कोई लिखित निर्देश प्राप्त नहीं हैं। रुपये थाने में सुरक्षित रखे हैं। निर्देश मिलने पर वापस कर दिए जाएंगे।