logo

Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन को मिला अनुराग बासु का साथ, 'आशिकी' के इस सदाबहार गाने के साथ की अगली फिल्म की अनाउंसमेंट

Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपने रोमांटिक अवतार में नजर आने वाले हैं. म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर आशिकी के तीसरे पार्ट में वह मुख्य भूमिका में हैं, जिसे अनुराग बासु (Anurag Basu) निर्देशित कर रहे हैं.
 
Aashiqui 3

Mhara Hariyana News, Aashiqui 3: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने सोमवार को अपने फैंस को एक गुड न्यूज दे दी. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अगली फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि वह 1990 की ब्लॉकबस्टर हिट आशिकी के तीसरे पार्ट में नजर आने वाले हैं. अपने जमाने की म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर रही आशिकी के इस तीसरे पार्ट का निर्देशन अनुराग बासु (Anurag Basu) करने वाले हैं. अनुराग को बर्फी और लूडो जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. अनुराग बासु के साथ काम करने को लेकर कार्तिक आर्यन भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

कार्तिक ने कहा -  अब तेरे बिन जी लेंगे हम
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की जिसमें पहली आशिकी फिल्म का सुपरहिट ट्रैक "अब तेरे बिन जी लेंगे हम" सुनाई देता है. इसे अरिजीत सिंह ने गाया है. ओरिजिनल फिल्म में यह गाना कुमार शानू के आवाज में गाया गया था. 

कार्तिक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अब तेरे बिन जी लेंगे हम, जहर जिंदगी का पी लेंगे हम. #Aashiqui3 यह दिल दहलाने वाला होगा. माई फर्स्ट विद बासु दा." 

ये है फिल्म की A टीम
इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर अनुराग बासु ((Anurag Basu) ), प्रीतम (Pritam), मुकेश भट्ट और भूषण कुमार के साथ एक फोटो शेयर किया. भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की टी-सीरीज़ और विशेष फिल्म्स के निर्माता मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) आशिकी 3 के प्रोड्यूसर होने वाले हैं. हालांकि फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ मुख्य भूमिका में किस अभिनेत्री को लिया जाएगा इसकी अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है. वहीं अनुराग बासु के साथ लंबे समय से काम कर रहे प्रीतम इस फिल्म का संगीत देने वाले हैं. 


1990 में आई थी पहली आशिकी
बता दें कि आशिकी (Aashiqui) फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. इसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म को एक म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर माना जाता है, जिसकी मुख्य वजह नदीम-श्रवम का म्यूजिक और समीर, रानी मलिक और मदन पाल द्वारा लिखे गए गीत हैं.

2013 में भी चला था आशिकी का जादू
आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ 2013 में आशिकी का सीक्वेल आशिकी 2 (Aashiqui 2) आया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया था. यह भी एक म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर थी, जिसमें जीत गांगुली, मिथुन और अंकित तिवारी की आवाज का जादू था और फिल्म के गाने इरशाद कामिल, संदीप नाथ, संजय मासूम और मिथुन ने लिखे हैं.