logo

रिलीज से पहले विवादों में घिरी अजय की Thank God, कायस्थ समाज की भावनाएं आहत

Ajay's Thank God embroiled in controversies before release, sentiments of Kayastha society hurt

 
Ajay's Thank God embroiled in controversies before release, sentiments of Kayastha society hurt

अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत अपनी अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की जा रही है. आपको बता दें कि वकील मोहन लाल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका दाखिल की है. याचिका के तहत, फिल्म को सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज करने से रोकने की अपील की गई है. इस पर आरोप है कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त का अपमान किया गया है.


याचिका में अभिनेता अजय देवगन, CBFC, डायरेक्टर इंद्र कुमार, प्रोड्यूसर भूषण कुमार को पक्षकार बनाया गया. साथ ही, कहा गया है कि फिल्म में हुए भगवान चित्रगुप्त के अपमान से कायस्थ समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. बता दें कि कायस्थ समदाय भगवान चित्रगुप्त की पूजा करते हैं.


“कायस्थ समाज नहीं सहेगा भगवान चित्रगुप्त का अपमान”
इतना ही नहीं, याचिका के तहत भगवान चित्रगुप्त के अपमान को कायस्थ समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता है. वहीं, फिल्म के रिलीज होने से देश की शांति और सामंजस्य पर असर पड़ सकता है और अराजकता फैल सकती है. बता दें कि ये फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. लेकिन अब रिलीज के पहले ही फिल्म विवादों का शिकार हो रही है.