logo

Anupamaa : पाखी करेगी बदतमीजी की हर सीमा पार, मां के बाद अब पिता की करेगी बेइज्जती

Anupamaa: Pakhi will cross every limit of indecency, after mother will now insult father

 
Anupamaa : पाखी करेगी बदतमीजी की हर सीमा पार, मां के बाद अब पिता की करेगी बेइज्जती

Anupamaa Upcoming Twist : छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल अनुपमा टीरआपी में हमेशा टॉप पर छाया रहता है. सीरियल की कहानी लगातार लोगों को पसंद आ रही है. पिछले लंबे वक्त से ये सीरियल फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. इस शो में आए दिन ऐसे मुद्दे उठाए जाते हैं जिसके जरिए लोगों को जागरूक किया जा सके. फिलाहल सीरियल अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि कैसे लड़कियां अपने हक का गलत इस्तेमाल करके लड़कों को निशाना बनाती हैं.


अनुपमा की बेटी पाखी की बदतमीजी से हर कोई वाकिफ है. पाखी ने शुरुआत से ही एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जिसे अपनी क्लास और अपनी मां पर शर्म आती है. शो में फिलाहल पाखी अपने पति अधिक से झगड़ती हुई नजर आ रही है. पाखी अटेंशन पाने के लिए अधिक को एक सुसाइड मैसेज भेजती है, ताकि वो डरकर भागकर उसके पास आ जाए और यही होता है. जैसे ही अधिक पाखी का मैसेज सुनता है वो भागा-भागा शाह परिवार के घर पहुंच जाता है. जिसके बाद पूरा घर पाखी को बंद दरवाजे के पीछे से निकालने की कोशिश में लग जाते हैं.


थोड़ी देर बाद जब पाखी बाहर आती है तो सभी ये देखकर दंग रह जाते हैं कि वो बिल्कुल ठीक है और हेडफोन लगाकर गाने सुन रही है. इसी बीच अधिक एक बार फिर से पाखी पर काफी नाराज होता है. हालांकि हमेशा पाखी की गलतियों पर पर्दा डालने वाला वनराज भी इस बार अपनी बेटी फटकार लगाता है. लेकिन पाखी कहां किसी की सुनती है. अधिक के बहन-जीजू और वनराज के बीच भी काफी कहा सुनी होती है. इसी बीच वनराज और बा अनुपमा को बुलाने के लिए कहते हैं. लेकिन वहां अनुज आता है और कहता है कि अनुपना यहां नहीं आएगी.


अनुज और वनराज के बीच भी फुल टशन देखने को मिलता है. आने वाले शो में दिखाया जाएगा कि पाखी की हरकतों से परेशान बरखा अपने भाई को लेकर वहां से जाने लगती है. तभी वनराज कहेगा कि जाओ ले जाओ. हमें भी ये शादी नहीं चाहिए. जिसके बाद पाखी अपने पिता को ही सुनाने लगती है कि आप तो मेरा घर उजाड़ रहे हो. अपनी बेटी से ऐसा सुनकर वनराज दंग रह जाता है. ऐसे में अनुपमा वहां पहुंचती है और पाखी को फटाकर लगाती है.