logo

आयुष शर्मा ने ‘AS03’ के लिए की कड़ी मेहनत, महज 17 दिनों में बनाई शानदार बॉडी

Ayush Sharma worked hard for 'AS03', made a great body in just 17 days

 
Mhara Hariyana News:

Mhara Hariyana News: 

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के छोटे जीजा और एक्टर आयुष शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘AS03’को लेकर लगातार चर्चा में हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. ये आयुष शर्मा की तीसरी फिल्म है, जो उनके लिए बेहद खास है. फिल्म के टीजर को देखने के बाद सभी का मानना है कि एक्टर अपनी इस अपकमिंग फिल्म के जरिए साउथ ट्रेंड को फॉलो करने वाले हैं.


हालांकि अभी तक फिल्म का ऑफिशयल नाम अनाउंस नहीं हुआ है. मेकर्स फिल्म के नाम पर अभी भी सोच-विचार कर रहे हैं. तब तक के लिए इस फिल्म को ‘AS03’ के नाम से ही इंट्रड्यूस किया जा रहा है. इस फिल्म के लिए आयुष शर्मा ने काफी मेहनत की है. अब अपनी मायथो मॉर्डन एक्शन एडवेंचर के लिए लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए एक्टर ने एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीजर के शूटिंग प्रोसेस की झलक को दिखाया गया है.


इस बीटीएस वीडियो को शेयर करते हुए आयुष शर्मा ने लिखा है, “# ASO3 का बीटीएस .. मेरे कोच राजेंद्र ढोले के लिए एक बिग शाउट आउट भी है कि मुझे इसके लिए केवल 17 दिनों में तैयार किया गया है. यह सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने अपने अनगिनत घंटे दिए कि मेरे ट्रेनिंग मॉड्यूल्स और डाईट सही रहे, ताकि मैं दिए गए समय में उसके हिसाब से खुद को तैयार कर सकूं.”