logo

T20 WC में बड़ा बदलाव 20 टीमों में टक्कर, नहीं होंगे क्वालिफायर, जानिए नया फॉर्मेट

Big change in T20 WC, 20 teams will compete, there will be no qualifiers, know the new format

 
Big change in T20 WC, 20 teams will compete, there will be no qualifiers, know the new format
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:T20 WC में बड़ा बदलाव 20 टीमों में टक्कर, नहीं होंगे क्वालिफायर, जानिए नया फॉर्मेट

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब इंग्लैंड ने जीता. 16 टीमों में से दुनिया को टी20 क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टीम मिली, मगर अब अगले सीजन इस फॉर्मेट का वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए 16 नहीं 20 टीमों में टक्कर होगी. 2024 में टी20 वर्ल्ड कप यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा और वर्ल्ड कप के अगले सीजन के लिए टूर्नामेंट में बड़ा बदलाव हुआ है. अगले सीजन 20 टीमों के बीच टक्कर होगी. यहीं नहीं अगले सीजन क्वालिफायर भी नहीं खेले जाएंगे. यूएसए में पहली बार क्रिकेट का इतना बड़ा इवेंट आयोजित होने वाला है.


मेजबान होने के नाते यूएसए और वेस्टइंडीज सीधे ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करेंगे. 20 टीमों वाला टूर्नामेंट नॉकआउट से पहले 2 चरण में खेला जाएगा, मगर ये चरण 2021 और 2022 में खेले गए पहले राउंड या सुपर 12 फॉर्मेट से अलग होगा. सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप में 5- 5 टीमें होगी. हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 में प्रवेश करेगी. जहां सभी टीमों को 4-4 से 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेगी.

टीम कैसे करेगी क्वालिफाई
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआती 2 जगह पहले से ही मेजबान वेस्टइंडीज और यूएसए के लिए बुक है. इसके बाद 2022 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन और 14 नवंबर तक आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर अगली 10 टीमें निर्धारित होगी. यानी 10 टीमें पहले ही तय हो गई है.


टीम    क्वालिफिकेशन का तरीका
वेस्टइंडीज    मेजबान
अमेरिका    मेजबान
इंग्लैंड    टी20 वर्ल्ड कप 2022 चैंपियन
पाकिस्तान    टी20 वर्ल्ड कप 2022 रनरअप
न्यूजीलैंड    टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनलिस्ट
भारत    टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनलिस्ट
ऑस्ट्रेलिया    टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टॉप 8 में रही
नेदरलैंड्स    टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टॉप 8 में रही
साउथ अफ्रीका    टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टॉप 8 में रही
श्रीलंका    टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टॉप 8 में रही
अफगानिस्तान    14 नवंबर को टी20 रैंकिंग में अगला बेस्ट
बांग्लादेश    14 नवंबर को टी20 रैंकिंग में अगला बेस्ट
इसके अलावा अगली 8 टीमों का फैसला रीजनल क्वालिफिकेशन के आधार पर होगा. अफ्रीका, एशिया और यूरोप के पास दो -दो क्वालिफिकेशन स्पॉट है, जबकि अमेरिका और पूर्वी एशिया प्रशांत के पास 1- 1 स्पॉट है. रीजनल क्वालिफिकेशन जीतने वाली टीम भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान जैसी टीमों के ग्रुप में जगह बनाएगी.