Bigg Boss 16: बिग बॉस ने खेला बड़ा खेल? वोटिंग लाइंस बंद करके, इस कंटेस्टेंट को किया बाहर!

Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस और शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) हर बार ये कहते हुए नजर आते हैं कि कंटेस्टेंट्स को शो सिर्फ जनता बाहर निकाल सकती है. सलमान खान कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं. लेकिन सामने आई खबर के बाद सलमान और बिग बॉस दोनों ही गलत साबित होने वाले हैं. पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी शो के मेकर्स ने वॉटिंग लाइन्स बंद की हुई हैं. जिसके चलते अंदाजा लगाया जा रहा था कि क्रिसमस के मौके पर बिग बॉस किसी को भी घर नहीं भेजने वाले हैं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
Exclusive and Confirmed#AnkitGupta has been Eliminated by Homemates for Having least Contribution in the show.
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 22, 2022
Retweet if sad, Like Happy
इस वीकेंड के वार पर एक कंटेस्टेंट घर से बेघर होने वाला है. जिसका नाम सुनकर फैंस को जोर का झटका भी लगने वाला है. द खबरी ने अपने ट्विटर पर ये कंफर्म कर दिया है कि इस हफ्ते अंकित गुप्ता शो से बाहर होने वाले हैं. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. इतना ही नहीं अंकित गुप्ता के फैंस ने बिग बॉस को अनफेयर बताया है. माना जा रहा है कि अंकित को घर से बाकि कंटेस्टेंट्स ने बाहर किया है. उनका कहना है कि अंकित इस घर में सबसे कम एक्टिव हैं. हालांकि पिछले कुछ वक्त में देखा गया है कि अंकित पहले काफी एक्टिव हो गए हैं.
साजिद खान की बात हुई सच
बीते दिनों जब प्रियंका को बिग बॉस ने 25 लाख रुपए की प्राइज मनी वापस हासिल करने का मौका दिया था. तब प्रियंका ने अंकित को सेफ करते हुए प्राइज मनी गवा दी थी. जिसके बाद सभी को ये लग रहा था कि इस हफ्ते अंकित गुप्ता सेफ हो गए हैं. लेकिन सिर्फ साजिद खान थे जिन्होंने डंके की चोट पर ये कहा था कि इस हफ्ते अंकित शो से बाहर होगा. 25 लाख भी गए और अब अंकित भी शो से बाहर जाएगा.