Bigg Boss 16 : करण जौहर नहीं ये मशहूर निर्देशक करेंगी सलमान खान को रिप्लेस? शो को मिला नया होस्ट
पिछले कई सालों से सलमान खान बिग बॉस को होस्ट करते आ रहे हैं. 105 दिन चलने वाले इस शो के शुरू होने से पहले कंटेस्टेंट्स और होस्ट के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट बनाया जाता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक इन सभी को 105 दिनों में शो को समय देने के लिए बंधनकारक होता है. लेकिन बिग बॉस 16 की पापुलैरिटी और बढ़ती टीआरपी देख मेकर्स ने इसे 4 हफ्तों का एक्स्टैंड दिया था. जिस कारण जनवरी में खत्म होने वाला यह शो 12 फरवरी को खत्म होगा.
हालांकि कहा जा रहा है कि अपनी प्रायर कमिटमेंट की वजह से सलमान इस शो को समय नहीं दे पाएंगे. यही वजह है कि कुछ हफ्तों तक उन्हें रिप्लेस किया जाएगा. लेकिन सलमान फिनाले होस्ट करने फिर एक बार कलर्स टीवी के मंच पर लौट आएंगे. सबसे पहले करण जौहर का नाम सामने आया था. इस सीजन सलमान की गैरहाजिरी में करण जौहर एक वीकेंड इस शो को होस्ट कर चुके हैं लेकिन अब करण नहीं बल्कि फराह खान का नाम फाइनल कर दिया गया है. लेकिन अभी तक चैनल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है.
16 season mein pehli baar hua Bigg Boss ke ghar mein kuch aisa. 😢
— ColorsTV (@ColorsTV) January 14, 2023
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss@Beingsalmankhan#AbduRozik #NimritKaurAhluwalia @Shivthakare9 #MCStan @TouqeerSumbul @iamTinaDatta pic.twitter.com/bbRnnxTmew
इससे पहले भी होस्ट कर चुके हैं फराह
दरअसल इससे पहले भी फराह खान ने बिग बॉस को होस्ट किया था. साजिद के शो से बाहर निकलने से अब फराह आसानी से अनफेयर होकर ये शो होस्ट कर सकती हैं. सूत्रों की माने तो न सिर्फ बिग बॉस 16 का एक्सटेंडेड सीजन बल्कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 भी फराह होस्ट करेंगी. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस बात को लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
सलमान के साथ इन कंटेस्टेंट्स को भी शो से करना पड़ा अलविदा
सलमान की तरह साजिद खान को भी उनकी प्रायर कमिटमेंट की वजह से शो से बाहर होना पड़ा था. अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए साजिद खान ने घर को अलविदा कहा. तो अब्दु ने भी उनकी डेट्स की वजह से शो से वॉलंट्री एग्जिट ले ली. अब सलमान की गैरहाजिरी में बिग बॉस 16 क्या दिलचस्प मोड़ लाएगा, या देखना दिलचस्प होगा.