Bigg Boss 16 : टीना-शालीन और सुंबुल-सौंदर्या में से कोई एक होगा शो से बाहर, बिग बॉस में आया नया ट्विस्ट

कलर्स टीवी के रिअलिटी शो बिग बॉस 16 में अब मेकर्स एक नया ट्विस्ट लेकर आ गए हैं और यही वजह है कि नॉमिनेशन टास्क के साथ साथ बिग बॉस ने ‘टिकट टू फिनाले’ की घोषणा की हैं. फिलहाल ये टिकट और बिग बॉस की कप्तानी दोनों निमृत कौर अहलूवालिया के नाम है. आपको बता दें, बिग बॉस 16 के फिनाले में बस 4 हफ्ते ही बचे हैं. यही वजह है कि घर के सदस्यों में माहौल बहुत ही गर्माया हुआ है. इस गर्म माहौल की वजह है ये टिकट टू फिनाले का टिकट.
अब प्रियंका से लेकर शालीन तक हर कंटेस्टेंट निमृत की कप्तानी और टिकट टू फिनाले उनसे छीन न चाहता है. यही वजह है कि इस गर्माहट भरे माहौल में घोषित किए गए नॉमिनेशन के ट्विस्ट की वजह से घर में खूब हंगामा हुआ. इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने नॉमिनेशन के दलदल नाम का टास्क दिया गया. जिसमें घर के प्रत्येक सदस्य को, उस सदस्य का नाम लेना है जिसे वे घर से बाहर जाते हुए देखना चाहते हैं. यानी कि घर के हर एक सदस्य को अपने साथी 2 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करना होगा. यह टास्क केवल यहीं खत्म नहीं हुआ था. क्योंकि नॉमिनेट करने के बाद बिग बॉस की तरफ से जिसे कंटेस्टेंट नॉमिनेट कर रहे हैं, उन्हें नॉमिनेशन के दलदल में धक्का देने कहा गया था.
.@iamTinaDatta, @soundarya_20, @BhanotShalin aur @TouqeerSumbul huye iss hafte nominated. 😱#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/iI0TBHvs60
— ColorsTV (@ColorsTV) January 16, 2023
टीना और सौंदर्या पर साधा गया निशाना
घरवालों के नॉमिनेशन के आधार पर इस हफ्ते सौंदर्या शर्मा, शालीन भनोट, सुंबुल तौकीर और टीना दत्ता घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. सौंदर्या ने टीना और शालीन को, शालीन ने सौंदर्या और अर्चना को, अर्चना ने एमसी स्टेन और शिव को, तो प्रियंका ने अर्चना और सौंदर्या को नॉमिनेट किया था. सबसे ज्यादा नॉमिनेशन वोट मिलने की वजह से सौंदर्या शर्मा, शालीन भनोट, सुंबुल और टीना को नॉमिनेट किया गया. इन चारों में से कोई एक, इस हफ्ते शो से बाहर होगा.