Bigg Boss 16 : सलमान खान के शो को मिला एक महीने का एक्सटेंशन, अब इस दिन होगा ग्रैंड फिनाले
कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 ने टीआरपी की रेस में शानदार प्रदर्शन किया है. देशभर के टॉप 10 शोज में बिग बॉस की एंट्री हो चुकी है. रियलिटी शोज से तुलना की जाए तो बिग बॉस इस सीजन का नंबर शो साबित हो गया है. इस शो के साथ शुरू हुए सिंगिंग और डांसिंग रियलिटी शो को बिग बॉस ने पीछे छोड़ दिया है. लोगों का मिलने वाला प्यार देख अब मेकर्स ने इस शो को और एक महीना आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. बिग बॉस के फैंस के लिए ये एक बड़ी खबर है.
बिग बॉस 16 को शुरू हुए अब लगभग ढाई महीने हो चुके हैं. लेकिन अब भी इस घर में 14 लोग मौजूद है. शिव ठाकरे, साजिद खान, निमृत कौर अहलूवालिया, अर्चना गौतम, एमसी स्टेन जैसे कई खिलाडी दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब हो गए हैं. यही वजह है कि मेकर्स ने अब इस शो को एक्सटेंड करने का फैसला लिया है. हालांकि अब तक इस बात को लेकर कलर्स टीवी की तरफ से किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
यहां देखिए बिग बॉस 16 के कुछ वीडियो
जानिए कब हो सकता है शो का फिनाले
बिग बॉस 16 का फिनाले फरवरी 2022 में हो सकता है. रविवार 12 फरवरी 2023 को बिग बॉस 16 का विनर घोषित होगा. इस दौरान शो में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने मिल सकते हैं. घर में इस दौरान कुछ नए चेहरों की एंट्री भी देखने मिल सकती हैं.
ये भी पढ़ें