logo

Bigg Boss 16: तौकीर पर फूटेगा सलमान का गुस्सा, एक्ट्रेस के खेल पर उठे सवाल

Bigg Boss 16: Salman's anger on Tauqeer will erupt, questions raised on actress's game

 
Bigg Boss 16: Salman's anger on Tauqeer will erupt, questions raised on actress's game

Mhara Hariyana News:

बिग बॉस के होस्ट सलमान खान डेंगू के बाद अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. शुक्रवार के वार में आज सलमान खान खुद फिर से शो को होस्ट करेंगे. एक्टर ने बीते दिन शो की शूटिंग शुरू कर दी थी. आज रात सलमान खान एक बार फिर से घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आने वाले हैं. पूरे एक हफ्ते शो से दूर रहने के बाद भी सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स पर अपनी पूरी नजर बनाए रखी थी. सलमान खान आज कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर फटकार लगाने वाले हैं. जिसमें से एक नाम सुंबुल तौकीर का भी है.

सुंबुल तौकीर और शालीन की दोस्ती पर शुरुआत से ही सवाल उठाए जा रहे हैं. शो के शुरुआत में ही एक्ट्रेस के पिता को बिग बॉस के सेट पर बुलाया गया था. जहां सुंबुल के पिता ने अपनी बेटी को समझाते हुए शालीन को फटकार भी लगाई थी. इतना ही नहीं खुद सलमान ने भी शालीन को डांटा था कि वो एक लड़की के इमोशन को समझे उसका मजाक न बनाए. सुंबुल तौकीर के पिता की सलाह के बाद शालीन तो काफी हद संभल चुके हैं. लेकिन लगता है उनकी खुद की बेटी को उनकी बातें समझ नहीं आई है.

Sumbul

जिसके चलते आज सलमान खान शुक्रवार के वार पर सुंबुल तौकीर पर भड़कते हुए उन्हें सच्चाई का सामना करवाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार सलमान खान पिछले कई हफ्तों से सुंबुल के खेल को बारीकी से फॉलो कर रहे थे. सलमान आज कहते हुए नजर आएंगे कि आप सोलो खेलती हुई नजर नहीं आ रही हो. तुम गेम में क्या कर रही हो. जाओ खड़ी हो और सोफे के पीछे छिप जाओ. सलमान के तीखे शब्द सुनकर सुंबुल की आंखें नम हो जाती हैं.